कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण
शिवपुरी-आगामी स्थानीय निर्वाचन के लिए स्ट्रांग रूम बनाए जाना है। जहां मशीनों को रखा जाएगा। इसके लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थान चिन्हित किया जा रहा है। बुधवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर.एस.बालोदिया ने पॉलिटेक्निक कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान ईई आरईएस राजीव पांडे, लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर बीएस गुर्जर, लोकसेवा प्रबंधक प्रशांत शर्मा एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कहा कि कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाने के लिए पर्याप्त स्थान है। इसके साथ ही यहां अन्य सभी व्यवस्थाएं भी कर ली जाएं। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी सीसीटीवी कैमरे एक्टिव होना चाहिए और अग्निशमन यंत्र भी लगाएं। आयोग के निर्देशानुसार समय पर सभी व्यवस्था की जाए।
No comments:
Post a Comment