Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 30, 2020

त्यौहार के मद्देनजर यातायात बहाली को लेकर यातायात प्रभारी ने किया दौरा

हाथ ठेलों को पहुंचाया राखी विक्रय स्थलों पर, की कार्यवाही, बाजार में खड़े वाहनों के किए चालान


शिवपुरी- आगामी त्यौहार ईद और रक्षाबंधन के पर्व को लेकर शहर में यातायता व्यवस्था ना गड़बड़ाए और यातायात बहाल हो इसे लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में यातायात प्रभारी भानुप्रताप सिंह सिकरवार ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और इस दौरान शासन के नियम निर्देशों का पालन कराने को लेकर संबंधितों को निर्देश दिए गए साथ ही इधर-उधर खड़े वाहनों के मौके पर ही चालान काटे गए 

इसके अलावा दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी. के जारी आदेशों का पालन अवश्य करें ताकि असावधानी और चालानी कार्यवाही से बचा जा सके। शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए यातायात प्रभारी भानु प्रताप सिंह सिकरवार शहर के मुख्य मार्ग गांधी चौक, कोर्ट रोड, टेकरी, सराफा आदि स्थानों पर पहुंचे जहां देखा कि दुकानदारा दुकानों के बाहर स्टॉल लगाकर राखी का विक्रय कर रहे है जिस पर राखी विक्रेता दुकानदार गोविन्द पुत्र रामजी लाल सेन, जयकुमार पुत्र मोहन लाल लखेरा, सुनील पुत्र महावीर प्रसाद जैन, दीपेश पुत्र हरचरण, पुरूषोत्तम पुत्र बृजमोहन, योगेश पुत्र राजमहेन्द्र योगी व कालीचरण पुत्र जगदीश के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई 

और यातायात प्रभारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि जिलाधीश द्वारा चिह्नित स्थलों पर ही राखी की दुकानें लगाई जावे और उसका विक्रय हो यदि इस निर्देश के बाद भी बाजार में दुकानों पर राखी विक्रय की गई तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। यहां यातायात प्रभारी भानु प्रताप सिंह द्वारा इन सभी दुकान संचालकों को बताया कि जिलाधीश द्वारा 5 स्थानों पर राखी विक्रय की व्यवस्था की गई 

जिसमें पुराना बस स्टैंड, सिद्धेश्वर, गांधी पार्क शामिल है ऐसे में राखी विक्रय इन्हीं स्थानों पर किया जाएगा, बाजार में कोरोना काल के समय किसी भी प्रकार से भीड़ लोगों की ना हो इसलिए यह व्यवस्था की गई है इसके बाद भी यदि कोई इन नियम निर्देशों को नहीं मानता है तो संबंधित के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही यातायात प्रभारी को कोर्ट रोड, गांधी चौक पर भ्रमण के दौरान फोर व्हीलर वाहन निर्धारित जगह पर पार्क ना करते पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों पर भी चालानी कार्यवाही की गई और राजस्व वसूला गया।

No comments:

Post a Comment