Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 16, 2020

पूर्व विधायक के नेतृत्व में कलेक्टर से मिला पाल बघेल समाज का प्रतिनिधि मंडल

शिवपुरी। पाल बघेल समाज शिवपुरी का प्रतिनिधि मंडल आज करेरा के पूर्व विद्यायक जसवंत जाटव के नेतृत्व में शिवपुरी कलक्टर अनुग्रह पी से मिला जिसमें पाल बघेल समाज के घुम्मकड़ अद्र्घुम्मकड वर्ग के जाती प्रमाण पत्र बनाये जाने की मांग रखी।
    कलेक्टर ने पूर्व विद्यायक जसवंत जाटव के नेतृत्व में आये प्रतिनिधि मंडल को आष्वस्त किया कि शीघ्र ही पाल बघेल समाज के घुम्मकड़ एवं अद्र्घुम्मकड प्रमाण पत्र बनाये जाएंगे इसके लिए सभी अनुविभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया जाएगा। इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विद्यायक करेरा जसवंत जाटव के साथ इंजी गोपाल पाल, पाल महासभा के जिलाध्यक्ष एड.रामस्वरूप बघेल, पूर्व सरपंच अजब सिंह बघेल, भानसिंह बघेल सरपंच कालीपहाड़ी, डॉ काशीराम बघेल, भाजपा ओबीसी मोर्चा उपाद्यक्ष होतम सिंह बघेल, पाल सेवा समिति के जिलादयक्ष मोहन सिंह बघेल, नेपालसिंह बघेल आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment