Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 10, 2020

कैबीनेट मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर पहुंचे इंजी.पवन जैन पीएस के घर, की सौजन्य भेंट



भोपाल से ग्वालियर जाते समय मंत्री बनने के बाद शिवपुरी शहर में हुआ आगमन, कलेक्टर-एसपी पहुंचे

शिवपुरी-मध्यप्रदेश शासन के नव नियुक्त कैबीनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भोपाल से ग्वालियर जाते समय शिवपुरी से होकर गुजरे। जहां वह अपने प्रथम नगरागमन के दौरान स्थानीय महल कॉलोनी रोड़ पर स्थित वरिष्ठ समाजसेवी पवन जैन (पीएस)के निवास पर पहुंचे और परिजनों से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर कैबीनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने इंजी.पवन जैन के साथ उनके पिता, भाई सुनील जैन मुन्नू से भी अनौपचारिक चर्चा कर परिजनों से मुलाकात की और अपने पहले आगमन पर ही इंजी.पवन जैन के निवास पर ही भोजन भी ग्रहण किया। 

घर पर आए मेहमान के रूप में आदर सत्कार करते हुए इंजी.पवन जैन परिवार द्वारा कैबीनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी., पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, हरवीर सिंह रघुवंशी, मंगलम संस्था अध्यक्ष राकेश गुप्ता, इस्माईल खान, विवेक अग्रवाल, प्रकाश ठेईया, चन्द्रपाल सिंह तोमर आदि सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर कैबीनेट मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर ने इंजी.पवन जैन ने सपिरवार भेंट करते हुए इसी तरह सतत सहयोग, संपर्क बनाए रखने का आश्वासन दिया और कैबीनेट मंत्री अपने काफिले के साथ यहां से ग्वालियर के लिए रवाना हो गए।

शहर के गुना वायपास पर सिंधिया समर्थकों द्वारा हुआ स्वागत

कैबीनेट मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर के भोपाल से ग्वालियर जाते समय गुना वायपास पर सिंधिया समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया। जिसमें पूर्व सांसद प्रतिनिधि चन्द्रपाल सिंह तोमर व प्रकाश ठेईया सहित अन्य लोग मौजूद रहे जिन्हेांने कैबीनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जिस पर मंत्री ने अपनत्व छलकाते हुए स्वयं ही स्वागतकर्ताओं को माल्यार्पण कर उन्हें मालाऐं पहनाई और इस स्वागत के प्रति आभार जताया।

No comments:

Post a Comment