बड़ा मलहरा विधायक ने किया दो दिवसीय दौरा
शिवपुरी। शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा मे उपचुनाव की घोषणा जल्दी ही होने बाली है। काग्रेस का प्रचार.प्रसार जोर शोर से आरंभ हो गया है। काँग्रेस के अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक योगेश करारे के पोस्टरो व दीवालो पर लेखन पर लिखा है। इस बार काग्रेस को वोट देने चुनावी माहोल बना दिया है साथ ही दिल्ली व प्रदेश के अनेक वरिष्ठ काँग्रेसी नेता करैरा विधानसभा के दोरे पर आ रहे है, बैठकों के साथ जनसंपर्क कर रहे है गाँव-गाँव के मतदाताओं से मुलाकात कर रहे है।
विगत दिवस बडा मलेहरा के विधायक प्रदुभन सिंह लोधी दो दिवसीय दोरे पर पहुँचे इन्होंने ने करैरा, दिनारा, नरवर के लोधी बाहुल गाँवो मे 13 बैठको मे हिस्सा लिया। इन बैठको मे योगेश करारे भी सामिल थे। इन बैठको मे भाजपा सरकार द्धारा लोधी समाज के नेता को मंत्री नहीं बनाये जाने का रोष दिखाई दिया। इसी तरह से विगत दिनो वरिष्ठ काग्रेस नेता दामोदर सिंह यादव ने भी बैठके की यादव समाज के भारी संख्या मे प्रतिनिधि सामिल हुये। वरिष्ठ काँग्रेस नेता लाल सिह आर्य ने भी तीन बार गाँव.गाँव मे जन संपर्क किया बैठके की।
काँग्रेस के जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने भी करैरा,नरवर, दिनारा मे काँग्रसियो की बैठके की ओर काग्रेसीयो को चुनाव प्रचार मे जुटजाने की अपील की। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता योगेश करारे ने भी विगत दो महिने मे गाँव-गाँव मे जनसंपर्क कर मतदाताओं से प्रत्यक्ष संबंध स्थापित किया है, वैसे तो विगत दस बर्षों से लगातार विधानसभा श्रेत्र मे जनसेवा मे लगे है। विगत दो चुनाव मे भी काग्रेस प्रत्याशी बनने के लिए प्रयास रत रहे है। श्रेत्र मे जन सेवा कर सुन्दर छवि बनाई है। काँग्रेस नेता जनवेद जाटव, दिनेश परिहार, के.एल.राय, मान सिंह फोजी, शिवचरण इत्यादि भी जनसंपर्क मे लगे है। इसके कारण काँग्रेस का प्रचार.प्रसार जोरो से चल रहा है।
No comments:
Post a Comment