Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 23, 2020

लायन्स सेन्ट्रल द्वारा वर्षाकाल में गरीब आदिवासी परिवारों को बांटे तिरपाल, सेवा कार्यकाल की शुरूआत


नई टीम ने आदिवादिसयों की सेवा कर की सेवा कार्यकाल की शुरूआत

शिवपुरी-कोरोना काल के समय समाजसेवी संस्थाओं की और अधिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है बाबजूद इसके मानव सेवा में लायन्स क्लब सेन्ट्रल हमेशा अग्रणीय रहा है और यही कारण है कि अपने सेवा कार्य की शुरूआत  आदिवासी बस्ती ग्राम बड़ौदी से की जा रही है जिसमें गरीब आदिवासियों को वर्षाकाल के समय पानी से बचाव हेतु नि:शुल्क तिरपाल बांटी जा रही है और अन्य सेवा कार्य भी वर्ष किए जाऐंगें।

 यह बात कही लायन्स क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के नवीन अध्यक्ष गोपिन्द्र जैन ने जिन्होंने अपने सेवा कार्यकाल की शुरूआत अपनी नई टीम के साथ ग्राम बड़ौदी से की। यहां लायन्स व लायनेस क्लब शिवपुरी सेन्ट्रल के द्वारा प्रथम सेवा गतिविधि के अवसर पर लायंस सेन्ट्रल अध्यक्ष गोपिन्द्र जैन, सचिव विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष शैंकी अग्रवाल ने पीडीजी ला.अशोक ठाकुर व रीजन चेयरपर्सन डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता के साथ आदिवासी बाहुल्य बस्ती बड़ोदी में कच्ची झोपडयि़ों में जीवन यापन करने बाले अधिक से अधिक परिबारों को बरसात से बचाव के लिए तिरपाल का वितरण कर किया 

इसके साथ ही प्रकृति पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्राम बड़ौदी में ही फलदार पौधो का पोधारोपण भी किया, इसके अलावा सेवा कार्यों की श्रृंखला में ग्राम में मौजूद कुपोषित बच्चों के लिए बिस्किट एवं मच्छरदानी का वितरण भी किया गया, जिसमें कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए अपनी सुरक्षा एवं सोशल डिस्टेंस बनाकर यह गतिविधि  संपन्न की गई। 

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष गोपिन्द्र जैन, सचिव विनय शर्मा, कोषाध्यक्ष शैंकी अग्रवाल, पीडीजी लायन अशोक ठाकुर एवं रीजन चेयरपर्सन लायन शैलेन्द्र गुप्ता, लायन अशोक रंगढ़, लायन घनश्याम सर्राफ, लायन संजय गौतम, लायन भारत त्रिवेदी, लायन अमित गुप्ता, लायन विनोद शर्मा, लायन सुधांशु भार्गव उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment