Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 1, 2020

जिलाध्यक्ष राजू बाथम व सीएमएचओ डॉ.एएल शर्मा ने किल कोरोना अभियान का शुभारंभ


शिवपुरी
-जिला अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र शिवपुरी में बुधवार को श्किल कोरोना अभियानश् का शुभारम्भ जिलाध्यक्ष राजू बाथम के मुख्य आतिथ्य व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी डॉ.ए.एल.शर्मा के निर्देशन में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर शहरी क्षेत्र की एएनएम स्टाफ नर्स व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी डॉ.ए.एल.शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित शहरी क्षेत्र की एएनएम स्टाफ  नर्स व विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को किल कोरोना अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें पूरी सुरक्षा के साथ घर.घर जाकर बुखार के रोगियों अथवा लक्षणों को जानना है तथा उनकी कोविड.19, मलेरिया, डेंगू की जाँच कर आवश्यक उपचार व कार्यवाही करना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू बाथम द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को इंगित करते हुए कहा कि आपके द्वारा शिवपुरी में कोरोना के नियंत्रण की दिशा में अपनी जान की परवाह किये बिना आमजन के जीवन को बचाने का जो कार्य किया जा रहा वो प्रशंशनीय हैं और उन्होंने सभी का अभिवादन किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉण्संजय ऋषिश्वर व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉण्एनण्एसण्चैहान द्वारा अभियान के दौरान एकत्र की जाने वाली जानकारी व प्रपत्रों के विषय में बताते हुए गर्भवती महिलाओं व कुपोषित बच्चों की सूचना एकत्र करें संबंधी आवश्यक सावधानियों से सहभागियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित नोडल व जिला मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य व जिला समन्वयक एम्बेड परियोजना फेमिली हेल्थ इंडिया श्री विजय मिश्रा द्वारा उपस्थित सहभागियों को मलेरिया व डेंगू से बचाव व आवश्यक दवाओं के विषय में विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम के अंत में अभियान में संग्लन टीम को आवश्यक सामग्री व जाँच किट वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉण्शीतल व्यास ;डीपीएमद्ध द्वारा किया गया तथा श्री सुनील जैन व श्री अवधेश शर्मा सहित कुल 40 सहभागियों ने कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।

No comments:

Post a Comment