शिवपुरी-जिला चिकित्सालय में प्रसव हेतु प्रसूता को 0 निगेटिव रक्त की आवश्यकता थी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर संदेश वायरल हुआ और जब यह जानकारी 0 निगेटिव रक्तदाता युवा समाजसेवी अवधेश शिवहरे को लगी तो वह तुरंत जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में पहुंचे और जरूरतमंद प्रसूता को रक्त उपलब्ध कराया। इस रक्त की उपलब्धता से प्रसूता ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है। यहां बता दें कि जिला चिकित्सालय में सरोज परिहार पत्नि श्याम परिहार को प्रसव के समय रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी जिसे लेकर रक्तदाता अवधेश शिवहरे ने जानकारी मिलते ही बिना देर किए रक्तदान कर अन्य रक्तदाताओं को एक उदाहरण पेश किया कि रक्तदान करने से घबराऐं नहीं बल्कि जरूरतमंद को उपलब्धता के समय रक्तदान जरूर करें ताकि किसी की जान आपके रक्त की बजह से बच सके। इस रक्तदान के प्रति प्रसूता के परिजनों ने अवधेश शिवहरे के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है।
इधर जन्मदिन से एक दिन पहले जरूरतमंद को किया रक्तदान
सोनिया खान ने अपने जन्मदिन के पहले ही पोहरी की महिला की जान बचाने किया, 0 पॉजीटिव ग्रुप का रक्त दान। सोनिया अपने जन्मदिन पर करना चाहती थी रक्तदान लेकिन खबर मिली कि ऑपरेशन के लिए सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती महिला अंजुमन पत्नी फिरोज खान को 2 यूनिट ओ पॉजेटिव रक्त की आवश्यकता है तो उन्होंने अपने जन्मदिन की परवाह न करते हुए एक दिन पहले ही रक्तदान किया। सोनिया ने कहा मेरा रक्त किसी की जान बचाने के काम आ सके इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी।
इधर जन्मदिन से एक दिन पहले जरूरतमंद को किया रक्तदान
सोनिया खान ने अपने जन्मदिन के पहले ही पोहरी की महिला की जान बचाने किया, 0 पॉजीटिव ग्रुप का रक्त दान। सोनिया अपने जन्मदिन पर करना चाहती थी रक्तदान लेकिन खबर मिली कि ऑपरेशन के लिए सिद्धिविनायक अस्पताल में भर्ती महिला अंजुमन पत्नी फिरोज खान को 2 यूनिट ओ पॉजेटिव रक्त की आवश्यकता है तो उन्होंने अपने जन्मदिन की परवाह न करते हुए एक दिन पहले ही रक्तदान किया। सोनिया ने कहा मेरा रक्त किसी की जान बचाने के काम आ सके इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी।
No comments:
Post a Comment