सरकार से आर्थिक मुआवजा राशि की मांग
शिवपुरी-लॉकडाउन के हालातों में प्रायवेट शिक्षक भी बुरी तरह प्रभावित हुए है एक ओर जहां सरकार विभिन्न क्षेत्रों को गाईड लाईन देकर उन्हें प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान कर रही है तो वहीं दूसरी ओर प्रायवेट शिक्षकों को इस गाईड लाईन शामिल ना कर उन्हें निराशा देने का किया जा रहा है। जिसे लेकर प्रायवेट शिक्षकों ने अब अपना विरोध प्रदर्शन भी अलग ढंग से करना शुरू कर दिया है। जिसमें शहर के कोचिंग संचालक उमेश श्रीवास्तव द्वारा हाथ ठेला सब्जी बेचकर विरोध प्रदर्शन की शुरूआत की गई जिसमें अन्य प्रायवेट शिक्षकों से भी आह्वान किया कि वह भी इसी तरह के काम कर विरोध दर्ज कराऐं ताकि प्रशासन तक हमारी बात पहुंच सके। इसे लेकर सोशल मीडिया के माध्य से भी प्रचार किया गया है।
मुहिम के द्वितीय चरण में बेंचेंग चाय, फिर देंगें धरना, नहीं सुनी तो बैठेंगें भूख हड़ताल पर
इस मुहिम के द्वितीय चरण में हम सभी साथी संपूर्ण भारत वर्ष में विभिन्न स्थानों पर चाय एवं सब्जी बेचकर शासन की नीतियों का विरोध प्रदर्शन करेंगे। यहां हमारा सहयोग अधिक से अधिक मीडिया साथी अपनले कवरेज के माध्यम से हमारी बात सरकार तक पहुंचाने में भूमिका निभाऐंगें ऐसा हमारा विश्वास है। यदि इतनी विरोध के पश्चात भी सरकार द्वारा हमारी कोई सुध नहीं ली जाती है तो हम योजना के तृतीय चरण में संभवत 15 जुलाई को सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे। यदि इतने से भी कुछ नहीं हुआ तो इसके 2 से 3 दिन उपरांत मैं स्वयं भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा।
No comments:
Post a Comment