करैरा उपजेल जेलर सुनील शर्मा ने बताया कि हमारे द्वारा उपजेल करैरा में जो भी नया बंदी आता है, सबसे पहले उसकी जाच सेम्पलिंग के लिए भेजी जाती है। फिर जेल मे बनाए गए आइसोलेशन वार्ड मे 14 दिन के लिए आइसोलेट किया जाता है। सभी बंदी का विशेष ध्यान रखा जाता है और बंदियों को बंदी ग्रह मे सोशल डिस्टेंट के साथ रखा जा रहा है। सभी जगह को मशीन द्वारा प्रति दिन सेनीटाइज भी किया जाता है। कोई भी बंदी कोराना संक्रमित ना हो और बंदियों के लिए मास्क भी जेल मे ही बनाकर उपलब्ध किए जाते है।
बंदियों को तीन दिन लगातार काढा भी पिलाया जा रहा है। जिस समय बंदियों को काढा दिया जा रहा था, उस समय एसडीएम ने बंदियों से भी मुलाकात की और उनके हाल जाने। एसडीएम ने जेल में बन रहे भोजन व भोजन सामग्री सहित पेयजल का भी अवलोकन किया। जेल में आज कुल 102 बंदी थे। करैरा एसडीएम ने उप जेल करैरा की व्यवस्थाओ को देख जेलर सुनील शर्मा को बधाई दी और कहा की जेल मे सभी व्यवस्था आगे भी ऐसे ही सुचारु रखना।
No comments:
Post a Comment