शिवपुरी-कोलारस थाना क्षेत्र में बीती 18 जुलाई को अपने पिता को खाना देकर लौट रहे दो भाईयों पर 5 नव युवक आदिवासियों के हथियारबंद गिरोह ने हमला बोल दिया और मौके से मोबाईल व बाईक लूट की घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। इस घटना को लेकर उसी रात्रि को 10.30 बजे उदयसिह पुत्र शल्लू प्रजापति उम्र 21 साल निवासी ग्राम बेहटा थाना कोलारस तथा उसका भाई हरपाल प्रजापति रात्रि में कोलारस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आदिवासी गिरोह के सक्रिय होने को लेकर मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में कार्यवाही की और थाना प्रभारी कोलारस सतीश सिंह चौहान द्वारा एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर व एसडीओपी अमरनाथ वर्मा के निर्देशन में इस आदिवासी गिरोह का पर्दाफाश कर पांचों आदिवासियेंा को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने पुलिस कंट्रोल रूप में आयोजित प्रेसवार्ता के माध्यम से किया।
पिता को खाना देकर लौट रहे थे दोनों भाई
इस मामले में थाना कोलारस में फरियादी उदय सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने पिता जो पूरन प्रकाश शर्मा के फार्म को बटाई से करते है को अपनी मोटरसाईकिल से पिताजी को खाना देने के लिये फार्म पर गये थे, खाना देकर जब वह वापस घर लौट रहे थे, रात्री करीब 10.30 बजे जैसे ही हम बेहटा रोड राजू राठौर के खेत के पास पुलिया पर पहुंचे तो दो मोटरसाईकिल वालो ने अपनी मोटरसाईकिलो को हमारी मोटरसाईकिल के आगे लगाकर हमे रोक लिया जिन पर दो-दो लोग सवार थे और एक व्यक्ति ने मेरे पीछे सिर मे चाकू मार दिया चोट होकर खूंन निकलने लगा तथा दूसरे व्यक्ति ने मेरे दाहिने हाथ की कलाई को पकङकर मरोड़ दिया और मेरे भाई हरपाल का तीसरे व्यक्ति ने वायें हाथ को पकङकर मरोङ दिया तथा चौथे व्यक्ति ने छोटे भाई हरपाल के कनपटी में कट्टा अड़ा दिया, हम चिल्लाये तो हमारी आवाज सुनकर पास में सो रहे डाक्टर राजवीर और उसके यहां सो रही लेवर और मेरे पिताजी आ गये, जिनकी आवाज सुनकर आता देख वह लोग मेरी मोटरसाईकिल हीरो पेशन प्रो क्रमांक एम.पी. 33 एमएस 3781 जिसकी कीमत 45000 रूपये व एमण्टेक कंपनी का लाल रंग का मोबाईल जिसकी कीमत करीब 1500 रूपये कुल कीमत करीबन 46,500 रूपये को लेकर भाग गये। फरियादी की सूचना पर से थाना कोलारस में अपराध क्रमांक 278/20 धारा 394,34 395,397 भादवि 11,13 एमपीडीपीके एक्ट, 25.बी,25/27 आम्र्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दबिश देकर पकड़ा पांच आरोपियों को
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा एवं थाना प्रभारी कोलारस निरी.सतीश सिंह चैहान को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया। जिस पर उक्त घटना को अंजाम देने वाले आरोपी बड़ा गांव ठाकुर बाबा के चबूतरे के पास इकठ्ठे हुए हैं, की सूचना पर से थाना प्रभारी कोलारस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर उक्त घटना को घटित करने वाले सभी आरोपियों राजा पुत्र गयाजीत आदिवासी उम्र 19 साल, जितेन्द्र पुत्र रामचन्द्र आदिवासी उम्र 23 साल, दीपू पुत्र जनवेद आदिवासी उम्र 20 साल, सोनू पुत्र मुन्ना आदिवासी उम्र 21 साल, सुमित पुत्र विष्णु आदिवासी उम्र 18 साल समस्त निवासीगण ग्राम बङौदी थाना देहात जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया, बाद पुलिस टीम द्वारा मौके पर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक कट्टा बरामद कर आरोपियों से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उन्होंने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशादेही पर फरियादी से लूटा गया माल बरामद किया है।
इन्होनें निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
उक्त लूट (डकैती)को तीन दिन के अन्दर ट्रेस कर सभी आरोपीगण एवं लूटे गये माल सहित आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान, उनि.पूरन शर्मा, प्र.आर. बृजेश दुबे, आर. दिलीप सिंह, आर.प्रभजोत सिंह, आर.नरेश दुबे, आर.अंकित जाट, आर.ध्रुव दुबे, आर.नीतू सिंह, आर.नाहर सिंह, आर.गजराज सिंह एवं आर. मनोज गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment