विद्यालय संचालक जयप्रकाश चौधरी ने बच्चों को दी बधाई
शिवपुरी- शिक्षा के क्षेत्र में दिनारा में अग्रणीय शिक्षण संस्था डिवाईन प्रोमीनेन्ट स्कूल दिनारा के विद्यार्थियों ने संपूर्ण जिला शिवपुरी का नाम प्रदेश में रोशन किया। इस विद्यालय के बच्चों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। इसे लेकर जानकारी देते हुए डिवाईन प्रोमीनेन्ट विद्यालय के संचालक जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि हमने शिक्षा में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया और विद्यालय के बच्चों होनहार होकर शिक्षण में अग्रणीय रहे यही हमारा उद्देश्य रहता है यही कारण है कि हमारे विद्यालय के बच्चों ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाया है।
श्री चौधरी के अनुसार दिए गए वार्षिक परीक्षा परिणाम में विद्यालय की कृष्णा राजपूत 295 अंकत प्राप्त कर 98.3 प्रतिशत, संजना यादव 295 अंक हासिल कर 98.3 प्रतिशत, अभिनव यादव 292 अंक प्राप्त कर 97.3 प्रतिशत, राज यादव 289 अंक प्राप्त कर 96.3 प्रतिात, स्नेहा गुप्ता 285 अंक प्राप्त कर 95 प्रतिशत, बृजेन्द्र यादव 278 अंक प्राप्त कर 92.6 प्रतिशत, रूद्र गुप्ता 277 अंक प्राप्त कर 92.3 प्रतिशत, आनन्द यादव 277 अंक प्राप्त कर 92.3 प्रतिशत, सचिन यादव 275 अंक प्राप्त कर 91.6 प्रतिशत, शिल्पी शर्मा 269 अंक प्राप्त कर 89.6 प्रतिशत, रितिक पाल 266 अंक प्राप्त कर 88.6 प्रतिशत, अमोल केवट 235 अंक प्राप्त कर 78.3 प्रतिशत व अभिषेक यादव 230 अंक प्राप्त कर 76.6 प्रतिशत प्राप्त की। इस तरह दिनारा में संचालित डिवाईन प्रोमीनेन्ट विद्यालय के सभी बच्चों ने उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करते हुए अंचल शिवपुरी का नाम प्रदेश में रोशन किया है।
No comments:
Post a Comment