शिवपुरी-कोरोनाकाल के समय आमजन को मास्क लगाने के प्रति अनलॉक 2.0 में भी समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा नि:शुल्क मास्क वितरण का अभियान निरंतर जारी रहा। जेसीआई किरण संस्था के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने बताया कि वर्तमान हालातो में शिवपुरी में एकाएक बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने मास्क और सोशल डिस्टेंस नहीं अपनाया यही कारण है कि हम अपनी संस्था के द्वारा प्रत्येक आमजन को मास्क नि:शुल्क प्रदान कर उसकी उपयोगिता बता रहे है ताकि आगे से कोई कोरोना संक्रमण से ग्रसित ना हो।
इस मास्क वितरण अभियान में संस्था के डायरेक्टर अशोक कसेरा, डायरेक्टर अभिषेक विजयवर्गीय, रोहित अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अरविंद नामदेव, निश्चल गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट संजय त्रिवेदी, रिचा त्रिवेदी, अदिति विजयवर्गीय उपस्थित रहे जिन्होनें इस मास्क वितरण अभियान में योगदान दिया। जेसीआई किरण के द्वारा यह मास्क वितरण अभियन पुरानी शिवपुरी,गुरुद्वारे चौराहे, सोन चिरैया ग्वालियर बायपास, झांसी तिराहा, पोहरी बाईपास, माधव चौक पुलिस सहायता केंद्र, आर्य समाज रोड व 14 नंबर कोठी मिर्ची बाजार आदि क्षेत्रों में चला जहां हजारों लोगों को नि:शुल्क मास्क का वितरण किया गया।
इस मास्क वितरण अभियान में संस्था के डायरेक्टर अशोक कसेरा, डायरेक्टर अभिषेक विजयवर्गीय, रोहित अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अरविंद नामदेव, निश्चल गुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट संजय त्रिवेदी, रिचा त्रिवेदी, अदिति विजयवर्गीय उपस्थित रहे जिन्होनें इस मास्क वितरण अभियान में योगदान दिया। जेसीआई किरण के द्वारा यह मास्क वितरण अभियन पुरानी शिवपुरी,गुरुद्वारे चौराहे, सोन चिरैया ग्वालियर बायपास, झांसी तिराहा, पोहरी बाईपास, माधव चौक पुलिस सहायता केंद्र, आर्य समाज रोड व 14 नंबर कोठी मिर्ची बाजार आदि क्षेत्रों में चला जहां हजारों लोगों को नि:शुल्क मास्क का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment