Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, July 19, 2020

इनरव्हील क्लब द्वारा वृद्धाश्रम में फुट ऑपरेटेड सेनेटाईज मशीन की स्थापित


शिवपुरी-घर से बेघर हुए और उन्हें आश्रय प्रदाय करने वाले वृद्धाश्रम में वृद्धजनों की सेवा में अनुकरणीय कार्य करते हुए समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब अध्यक्षा श्रीमती कुसुम ओझा व सचिव भारती जैन द्वारा संयुक्त रूप से सोशल डिस्टेंस को अपनाते हुए एक फुटऑपरेटेड सेनेटाईज मशीन वृद्धजनों के लिए कार्यरत मंगलम् संस्था को प्रदान की। इस दौरान मंगलम् संस्था के डॉ.अजय खेमरिया व लाईजनिंग ऑफिसर रामनिवास शर्मा ने इस फुटऑपरेटेड सेनिटाईज मशीन का मौके पर ही उद्घाटन करते हुए इसका प्रयोग किया और इस अभिनव पहल को सराते हुए इनरव्हील क्लब के इस सेवा कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया।


बता दें कि इनरव्हील क्लब कोरोना संकट में अपनी सामाजिक जबाबदेही का निर्वहन विभिन्न मोर्चों पर बखूबी कर रहा है।आज क्लब की ओर से एक सेनेटाइजर मशीन मंगलम संसथा द्वारा संचालित वद्र्धआश्रम में स्थापित की गई। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम ओझा एवं सचिव श्रीमती भारती जैन ने यह मशीन आश्रम में संस्थान के लाइजनिंग ऑफिसर डॉ रामनिवास शर्मा को भेंट की। इस मशीन का उपयोग आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों के अलावा यहां आने वाले अन्य नागरिक भी कर सकेंगे। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती ओझा ने कहा कि मशीन में लगने वाला लिक्विड सेनेटाइजर नियमित रूप से कोविड संक्रमण तक क्लब की तरफ  से उपलब्ध कराया जाएगा। मंगलम संस्था के अध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं सचिव राजेंद्र मजेजी ने इनरव्हील क्लब का इस उपहार के लिये धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment