Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 23, 2020

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को दबोचा

शिवपुरी
-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवरए एसडीओपी शिवसिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उनि.राघवेंद्र सिंह यादव द्वारा मुखबिर सूचना पर कलोथरा फाटक पर वाहन चेकिंग के दौरान बम्हारी तरफ  से मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस क्रमांक एमपी 33 एमएन 0354 से आ रहे लल्ला उर्फ  पप्पू सिंह गुर्जर पुत्र स्वर्गीय रामकिशन गुर्जर उम्र 42 साल निवासी ग्राम बम्हारी को कलोथरा फाटक पर रोककर चेक किया गया तो मोटरसाइकिल के कागजात नहीं होना बताया, जब पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने उक्त मोटरसाइकिल को 04.03.2020 को ठाकुर बाबा मंदिर के सामने से चोरी करना स्वीकार किया, जिस पर से आरोपी को समक्ष पंचांन के गिरफ्तार कर थाने लाया गयाए जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उप निरीक्षक राघवेंद्र यादव, सउनि परवेज खान, आरक्षक देवेंद्र मीणा एवं आरक्षक चालक सोनू गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment