Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 6, 2020

राज्यमंत्री बनने के बाद सुरेश रांठखेड़ा पहुंचे शुभचिंतकों के घर, की सौजन्य भेंट


शिवपुरी- पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेश रांठखेड़ा के मप्र शिवराज सरकार में राज्यमंत्री बनाए जाने पर उनका प्रथम नगरामन भव्य तरीके से जिला प्रवेश के समय हुआ और वह राज्यमंत्री बनने के बाद सोमवार के दिन शिवपुरी नगर में अपने शुभचिंतकों के घर पहुंचे और सौजन्य भेंट की। यहां राज्यमंत्री बने सुरेश रांठखेड़ा सिंधिया समर्थक हरवीर सिंह रघुवंशी, झांसी तिराहा स्थित बैजनाथ सिंह यादव, चन्द्रभान सिंह यादव, योगेन्द्र यादव से मिले जबकि इसके आगे वह होटल वनस्थली पहुंचे जहां सिंधिया समर्थक राकेश गुप्ता से सौजन्य भेंट की 

इस दौरान जमकर आतिशबाजी के साथ सुरेश रांठखेड़ा की आगवानी की गई। यहां से निकलने के बाद राज्यमंत्री बने सुरेश रांठखेड़ा शंकर कॉलोनी में निवासरत एड.विजय शर्मा, एड.संजय शर्मा के निवास पर पहुंचे जहां उनकी माताजी का स्वास्थ्य हाल जाना व परिजनों से सौजन्य भेंट की। इस दौरान परिजनों द्वारा शॉल-श्रीफल व माल्यार्पण कर राज्यमंत्री का स्वागत किया गया। 

स्वागत का यह सिलसिला आगे बढ़ा और पूर्व पार्षद छत्रपाल सिंह गुर्जर, कल्याण सिंह यादव, राज रियल डवलर्स के संचालक राजीव गुप्ता सहित कपिल जैन (पत्ते वाले) के निवास पर भी पहुंचे जहां राज्यमंत्री बने सुरेश रांठखेड़ा ने बड़े-बुजुर्गों से आर्शीवाद लिया तो वहीं परिजनों से सौजन्य भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी। 

इस अवसर पर परिजनों द्वारा शॉल-श्रीफल एवं माल्यार्पण कर राज्यमंत्री बनने पर सुरेश रांठखेड़ा का भव्य स्वागत जगह-जगह किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा के साथ हरवीर सिंह रघुवंशी, राजेन्द्र पिपलौदा, योगेन्द्र यादव, प्रभात मिश्रा, इस्माईल खान, विवेक अग्रवाल, पीए ओ.पी.शर्मा आदि सहित स्थानीय अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment