Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, July 21, 2020

राजनीतिक प्रवास पर आए सबनानी से सिन्धू सभा के प्रतिनिधि-मंडल ने की मुलाकात

शिवपुरी। प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनावों हेतु भाजपा द्वारा गठित प्रदेश.स्तरीय प्रबन्धन समिति के सदस्य ए वरिष्ठ भाजपा नेता भगवानदास सबनानी बीते रोज शिवपुरी प्रवास पर थेए उनकी राजनीतिक बैठकों के दौरान शिवपुरी की भारतीय सिन्धू सभा के प्रतिनिधि मंडल ने श्री सबनानी से मुलाकात कर शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

प्रतिनिधि मंडल ने श्री सबनानी से जहां एक ओर समाज सम्बन्धी चर्चा की तो वहीं कोरोना महामारी के दौरान भारतीय सिन्धू सभा द्वारा किये गए सेवाकार्यों की जानकारी भी दी। इस दौरान श्री सबनानी ने भारतीय सिन्धू सभा के संगठनात्मक स्वरूप पर चर्चा करने के साथ ही कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

श्री सबनानी से मुलाकात करने वालों में राजीव भाटिया, सुरेश भागवानी, लक्ष्मणदास गुरबक्षानी, नरेन्द्र हरियाणी, दिनेश हरियाणी, राजू हरियाणी, नीलेश कांग्या और दिनेश मंशारामानी प्रमुख थे।

No comments:

Post a Comment