Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, July 20, 2020

बजरंग दल ने हरियाली अमावस्या पर रोपे पौधे

खनियाधाना- जिले के खनियाधाना में हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर खनियाधाना पुलिस थाने में पौधरोपण बजरंग दल संगठन के पदाधिकारी व सदस्यों के द्वारा किया गया। जिसमे खनियाधाना थाना प्रभारी आलोक भदोरिया, श्री तोमरजी, श्री गुप्ता जी, भाजपा पार्षद सत्यप्रकाश भरदेलिया, जिला सह मंत्री सुनील पुरोहित, खनियाधाना प्रखंड संयोजक ऋ षभ सोनी, अभिषेक झा,  शिवम यादव किलेदार, कनिष्क चौबे, सत्येंद्र परिहार, इशू कोली सहित सभी बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिन्होंने इस पौधरोपण में अपना योगदान दिया और रोपे गए पौधों की देखरेख व सुरक्षा का जिम्मा लिया। इस अवसर पर थाना खनियाधाना द्वारा बजरंग दल के इस कार्य की प्रशंसा की गई कि उन्होंने हरियाली अमावस्या के दिन पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment