Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 16, 2020

अभा कायस्थ महासभा के राहुल अष्ठाना बने युवा जिलाध्यक्ष

शिवपुरी-अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा इकाई मप्र के प्रदेशाध्यक्ष विमलेश सक्सैना द्वारा समाज संगठन और सामाजिक विकास की सोच को परिलक्षित करते हुए शिवपुरी जिले में युवा जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर युवा पत्रकार राहुल अष्ठाना को मनोनीत किया गया है। इस मनोनयन पर राहुल अष्ठाना ने अभा कायस्थ महासभा के प्रदेश पदाधिकारियों का आभार माना है और विश्वास दिलाया है कि जो महती जिम्मेदारी सोंपी गई है उसका पूर्ण ईमानदारी और सामजिक संपर्कों के साथ समाज विकास का कार्य किया जाएगा साथ ही कायस्था महासभा के उद्देश्यों की पूर्ति की जाएगी। राहुल अष्ठाना के युवा इकाई जिलाध्यक्ष मनोनीत होने पर कायस्थ समाज के वरिष्ठजनों, शुभचिंतकों व समाजजनों ने बधाईयां दी है। राहुल अष्ठाना ने संगठन के उद्देश्यों के तहत आगामी समय में शीघ्र ही कायस्थ समाज को जोडऩे व संगठित करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment