Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 10, 2020

वृद्धाश्रम में सेवा कर मनाया भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस

शिवपुरी- सेवा, संपर्क, सहयोग, समर्पण और संस्कारों के रूप में पहचान जाने वाली सेवाभावी संस्था भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर कोर्ट रोड़ स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा वृद्धजनों की सेवा कर संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया। 

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष हेमंत ओझा ने कहा कि जिस संस्था में रहकर हम समाजसेवा और जरूरतमंदोंं के लिए कार्य कर रहे है ऐसे में संस्था के स्थापित होने के बाद उसका स्थापना दिवस भी ऐसे ही लोगों के बीच मनाया जावे इसे ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा वृद्धाश्रम पहुंचकर वहां मौजूद वृद्धजनों की सेवा कर संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष हेमंत ओझा, सचिव उमेश मित्तल, कोषाध्यक्ष समीर सक्सैना सहित संस्था के राजेश सिंघल, सुकेश मित्तल, संजीव जैन व प्रगीत खेमरिया आदि मौजूद रहे जिन्होंने अपने हाथों से वृद्धजनों को भोजन परोसा और खिलाकर उनकी सेवा करते हुए संस्था का स्थापना दिवस मनाया।

No comments:

Post a Comment