Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 23, 2020

स्वास्थ्य, स्वच्छता, बुजुर्ग, अनाथ, देशप्रेम व स्वच्छ वातावरण की पहचान बनेगा इनरव्हील क्लब : वसुधा चन्द्रचूड़


कोरोना के इनरव्हील क्लब का पदस्थापना समारोह ऑनलाईन आयोजित

शिवपुरी-कोविड-19 के चलते इस वर्ष इनरव्हील क्लब की पहचान होप (॥ह्रक्कश्व) यानि एच से हेल्थ एण्ड हाईजीन (स्वास्थ्य और स्वच्छता), ओ से ओल्ड पीपुल्स एण्ड ओरफन(बुजुर्ग और अनाथ), पी से पेट्रियोटिज्म(देशप्रेम) और ई से एनवायरमेंट(स्वच्छ वातावरण) यह प्रेरकीय सेवा कार्य वर्ष 2020-21 में इनरव्हील क्लब की पहचान बनेंगें जिससे हरेक वर्ग की सेवा की जाएगी और इनरव्हील क्लब के उद्देश्यों की पूर्ति इन्हीें सिंद्धों पर चलकर पूर्ण किया जा सकता है 

इसलिए इन्हें ना केवल बनाऐं बल्कि अपनाऐं और इन्हें मानते हुए इन सेवा कार्यों को बढ़-चढ़कर करें। उक्त उद्गार प्रकट किए इनरव्हील क्लब की एसोसिएशन प्रेसीडेन्ट श्रीमती वसुधा चन्द्रचूड़ ने जो जो संभवत: पहली बार कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इनरव्हील क्लब के ऑनलाईन शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम को संबोधित कर रही थाी। इस दौरान इनरव्हील क्लब की वर्ष 2021 की नवीन अध्यक्षा श्रीमती कुसुम ओझा ने अपनी समस्त टीम के साथ सेवा कार्यों की शपथ ली। 

इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क ेरूप में डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन श्रीमती सुनीता जैन ऑनलाईन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन श्रीमती सुनीता जैन ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड-19 के चलते हमें सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए कार्य करना है, हम स्वास्थ्य संबंधी पोस्टर लगाकर कार्य करें, स्वच्छता पर वीडियो बनाकर अधिक से अधिक वायरल करें, बुजुर्गों का ध्यान रखें, वातावरण को स्वच्छ बनाकर रखें, देशप्रेम के लिए उन्होंने कहा कि हमें 'मैं भारतीय हॅंूÓ के स्थान पर 'मैं एक जिम्मेदार भारतीय हॅंूÓ कहना चाहिए। 

कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की नवीन कार्यकारिणी में संस्था अध्यक्ष श्रीमती कुसुम ओझा के साथ उनकी नवीन टीम मौजूद रही जिसका परिचय भी ऑनलाईन दिया गया और उन्हें सेवा कार्यों की शपथ भी दिलाई गई। 

इस नवीन कार्यकारिणी में सचिव श्रीमती भारती जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमती सोनिया सांखला, आईएसओ डॉ.श्रीमती सुनीता गौड़, सी.सी. श्रीमती दीप्ति त्रिवेदी सहित श्रीमती रेणु सांखला, श्रीमती राखी जैन, श्रीमती कुसुम गुप्ता, श्रीमती रानी गोयल, श्रीमती मंजू बंसल, श्रीमती रेणु जैन, श्रीमती रानी गोयल, श्रीमती सरिता गोयल, श्रीमती अल्का गोयल, श्रीमती मृदुला राठी व श्रीमती नीतू गोयल, श्रीमती प्रिया अरोरा व श्रीमती सुनीता सेंगर आदि शामिल हैं। 

इस दौरान इनरव्हील क्लब की नवीन अध्यक्ष श्रीमती कुसुम ओझा को डिस्ट्रीक्ट चेयरमैन श्रीमती सुनीता जैन द्वारा कोरोना क्वीन का खिताब भी प्रदान किया जिनके द्वारा कोरोना फाईटर्स का सम्मान किया गया था। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन सचिव श्रीमती भारती जैन द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment