Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 3, 2020

जीवन में योग भी एक साधना है : गुरू सुधीर कुमार शर्मा

महर्षि महेश योग ऋषि के आध्यात्मिक ध्यान साधनाओं के बारे में बताया

शिवपुरी-जीवन में योग भी एक ध्यान साधना है लेकिन मन की इन्द्रियों को थामने और मन की जिज्ञासाओं को जानने के लिए भावातीत ध्यान आवश्यक है यह वह ध्यान है कि जो वैदिक काल से विद्वान महर्षि महेश योगी ऋषि ने किया है इसके आने से जीवन में बदलाव और मन को आत्मशांति मिलती है, भावातीत ध्यान एकाग्र मन के साथ करना चाहिए।

 ध्यान की यह जिज्ञासाऐं और मनोज्ञान का यह मार्गदर्शन दिया प्रसिद्ध आरोग्य धाम चिकित्सा केन्द्र छत्री रोड़ के प्रमुख गुरू सुधीर कुमार शर्मा ने जो स्थानीय श्रीबांकड़े हनुमान मंदिर के आगे स्थित एक आश्रम पर ध्यान के बारे में बता रहे थे। इस दौरान अनेकों ध्यान कर रहे लोगों ने ध्यान करने की विभिन्न विधियों और साधनों को जाना साथ ही ध्यान किस प्रकार से और कैसे ध्यान किया जाए आदि सवाल-जबाब भी किए। 

इस अवसर पर उपस्थित साधकों के लिए आश्रम स्थल पर रही दाल-बाटी भेाज की व्यवस्था की गई जिसमें सभी ने भाग लिया। इस ध्यान शिविर कार्यक्रम में गुरू सुधीर कुमार शर्मा के अनेकों साधक मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन में अपना योगदान भी दिया और योग की विभिन्न ध्यान क्रियाओं को किया।

No comments:

Post a Comment