शिवपुरी- शहर में इन दिनों वर्षाकाल के मौसम को ध्यान में रखते हुए अनेकों स्थानों पर पौधरोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड क्रं.17 लुुधावली में निवासरत और आईटीबीपी शिवपुरी में कार्यरत फूलचन्द्र यादव द्वार सपत्निक श्रीमती शीला देवी के साथ मिलकर अपने ही घर के पीछे स्थित बाड़े में पौधेरापण कर पर्यावरण का संदेश दिया गया। इस दौरान उनके साथ उनके नाती-पोते भी मौजूद रहे जिन्होनें पौधरोपण में योगदान दिया। यहां बता दें कि वर्षाकाल के पानी से रोपे गए पौधों को नया जीवनदान मिलता है और आईटीबीपी में सभी जवानों को यह संदेश दिया गया है कि वह अपने घर अथवा आसपास कम से कम एक पौधा अवश्य रोपे। इसी को ध्यान में रखते हुए आईटीबीपी में पदस्थ फूलचन्द्र यादव अपने घर के पीछे स्थित बाड़े में ही पौधरोपण कर उसके संरक्षित करने का संकल्प लिया गया और उसे सुरक्षित व खाद-पानी से हरित बनाए रखा जाएगा इसका पूर्ण प्रबंध किया। यह पौधरोपण का संदेश अन्य लोगों तक भी गया ताकि अन्य लोग भी प्रेरित होकर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें सकें।
Shishukunj
Wednesday, July 8, 2020
पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
About Raju Yadav
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment