Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 31, 2020

जेसीआई डायनमिक ने कराया ऑनलाईन इंटरनेशनल मेंहदी कॉम्पटीशन


शिवपुरी ही नहीं बल्कि दूर प्रदेश और विदेशों से भी प्रतिभागियों ने लिया भाग

शिवपुरी-घर बैठे किस तरह से रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाया जाए इसे लेकर समाजसेवी संस्था जेसीआई डायनमिक की अध्यक्षा डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे व सचिव श्रीमती शशि शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से एक अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाईन मेंहदी कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस मेंहदी कॉम्पटीशन में ना केवल शिवपुरी बल्कि दूर प्रदेश और विदेशों तक के प्रतिभागियों ने अपना रजिस्टे्रशन कराकर इस मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लिया। 

प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में जेसीआई डायनमिक सचिव श्रीमती शशि शर्मा के ही होनहार स्टूडेंट मेंहदी आर्टिस्ट अजय शर्मा रहे जिन्होंने करीब 12 वर्ष पूर्व श्रीमती शशि शर्मा से मेंहदी की बारीकियां सीखी और आज यह युवक बड़े-बड़े शहरों में बड़े-बड़े कार्यक्रमों में सेलिब्रीटीज और विवाह समारोह आदि में मेंहदी लगाने का शानदार काम कर रहा है। इस प्रतियोगिता को खास बनाने के पीछे जेसीआई डायनमिक संस्था मानना रहा कि महिलाओं की पहली पसंद को देखते हुए जेसीआई डायनामिक्स द्वारा बीती 22 से 26 जुलाई तक बड़े जोर-शोर से बड़े बैनर तले ऑनलाईन इंटरनेशनल मेहंदी कॉम्पटीशन का आयोजन कराया जो अपने आप में बहुत ही अनूठा और रचनात्मक थंब लॉक डाउन के रहते बहुत शानदार और सफल रहा। 

इस अनूठे कार्यक्रम की टीम बनाने का काम प्रतियोगिता की संयोजक सचिव शशि शर्मा ने संस्था अध्यक्ष डॉ सुषमा पांडे के सानिध्य में किया। जिसमें जीतने वाले सभी प्रतियोगियों को ट्रॉफी एंड सरप्राइस गिफ्ट का दायित्व हमारे स्पॉन्सर रहे इंटरनेशनल मेहंदी आर्टिस्ट मिस्टर अजय शर्मा ने संभाला। इस प्रतियोगिता की थीम घर बैठे हरी ड्रेस में मेहंदी लगाते हुए 1 मिनट का वीडियो साथ में सेल्फी मांगी थी जिसमें भाग लेते हुए संस्था को ग्वालियर, कोटा, अहमदाबाद, देवास, दिल्ली, इंदौर, नरवर, बदरवास, भोपाल यहां तक कि एब्रोड (विदेश) से भी कई एंट्रीयां मिली और जब विजयी प्रतिभागी निकाले गए जो उन्हें संस्था कीओर पुरूस्कार भी प्रदान कियागया। 

इस प्रतियोगिता में सहयोगी के रूप में श्रीमती पूजा शिवहरे, श्रीमती शशि शर्मा, श्रीमती पूजा चानना, श्रीमती विभा रघुवंशी, श्रीमती सीमा शिवहरे, श्रीमती किरण उप्पल से लेकर शेष सभी जेसीआई डायनमिक सदस्यों का का विशेष योगदान रहा।

इन प्रतिभागियों ने जीता मेंहद कॉम्पटीशन का पुरूस्कार

जेसीआई डायनमिक द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मेंहदी कॉम्पटीशन के इस कॉन्टेस्ट में जिन प्रतिभागियों ने श्रेष्ठ मेंहदी लगाकर अपनी वीडियो भेजी उनका चयन मेंहदी आर्टिस्ट अजय शर्मा द्वारा निकाला गया जिसमें जेसीआई विजयी प्रतिभागियों में प्रथम स्थान अंशु अग्रवाल, द्वितीय श्रीमती नम्रता गौतम टास्क की विनर और तनु गुप्ता द्वितीय रहीं। प्रतियोगिता की फस्र्ट कैटेगिरी में प्रथम शबाना बानो रूबी, द्वितीय कामिनी खत्री व तृतीय भावना सेन रहीं जबकि कैटेगिरी द्वितीय में प्रथम स्थान कोटा की कंचन गौर रहीं द्वितीय स्थान ज्योति पाल अहमदाबाद ने प्राप्त किया और तृतीय स्थान पर शिवानी बंसल म्यांमार विदेश से रही। प्रतियोगिता में साक्षी बंसल को बेस्ट अवार्ड का पुरूस्कार प्रदान किया गया। सांत्वना पुरूस्कारो में रोशनी रघुवंशी और श्रीमती पूजा शर्मा को प्रदाय किया गा।

No comments:

Post a Comment