Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 2, 2020

एक बार फिर से कैबीनेट मंत्री बनी यशोधरा राजे सिंधिया, पोहरी से पूर्व विधायक रांठखेड़ा भी बने राज्यमंत्री


अंंचल को विकास को मिलेगी गति, 

शिवपुरी। एक बार फिर से अंचल शिवपुरी का नाम मप्र में रोशन हुआ है जहंा विकासोन्मुखी सोच को क्रियान्वित करने के रूप में पहचानी जाने वाली शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया को मप्र शिवराज कैबीनेट मंत्री मण्डल में शामिल किया गया है। मंत्री मण्डी विस्तार के तहत आज भोपाल के राजभवन में विधायक से मंत्री बनी यशोधरा राजे सिंधिया ने कैबीनेट मंत्री की शपथ ली। 

अंचल को मिली इस उपलब्धि से अब अंचल शिवपुरी के विकास को एक बार फिर से गति मिलेगी और रूके हुए सभी विकास कार्य समय रहते पूर्ण किए जाऐंगें। शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के शिवराज सरकार में कैबीनेट मंत्री बनाए जाने से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल व्याप्त है और समर्थकों ने मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी चलाकर अपनी खुशी को इजहार किया है।


यहां बता दें कि संभवत: शिवपुरी के इतिहास में आजादी के बाद पहली बार जिले में प्रदेश सरकार के दो मंत्री बनाए गए हैं। शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के अलावा पोहरी के पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा को राज्यमंत्री बनाया गया है। इससे शिवपुरी जिले में उत्साह और हर्ष का वातावरण है। 

समर्थकों ने अपनी खुशी का इजहार मिठाई बांटकर तथा आतिशबाजी चलाकर किया। यशोधरा राजे सिंधिया इसके पूर्व भी पूर्ववर्ती शिवराज सरकार में भी मंत्री रही हैं और उनके मंत्री बनने से क्षेत्रीय विकास की संभावनाओं को बल मिला है तथा आशा की जाती है कि उनके मंत्री बनने से रूकी पड़ी विकास योजनाओं का अब सही ढंग से क्रियान्वयन होगा। सिंधिया समर्थकों ने भी मिठाई बांटकर तथा आतिशबाजी चलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

 इस दौरान यशोधरा राजे सिंधिया को कैबीनेट मंत्री बनाए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, हेमंत ओझा, दिलीप मुदगल, नगर अध्यक्ष विपुल जैमिनी, बैजनाथ सिंह यादव, हरवीर सिंह रघुवंशी, कपिल जैन पत्ते वाले, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ठेईया, पूर्व अध्यक्ष निर्मल कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अनूप गोयल, अवध नारायण बंसल, गोपालकृष्ण अग्रवाल, सुनील गर्ग मामू, लखन कुमार गोयल, राकेश गोयल, राजीव जैन, नरेश गुप्ता, पदम जैन, दीपक गर्ग, अजय जैन, टिंकू गोयल, जय कुमार गोयल, गिरीश जैन, हरिओम गोयल, आदर्श गुप्ता, आनन्द गर्ग, अजय खैमरिया, चंदू बंसल, हरिओम नरवरिया, गब्बर परिहार, हरिओम राठौर बतासे वाले, विमल जैन मामा, रामनिवास शर्मा पूर्व सीएमओ, जिनेंद्र जैन, तेजमल सांखला, महेंद्र गोयल, अमित भार्गव, नीरज खटीक, अजय भार्गव, राजेंद्र मजेजी आदि ने बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि उनेक मंत्री बनने से न केवल क्षेत्र का गौरव बढ़ेगा बल्कि विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

पूर्व विधायक से मंत्री बने रांठखेड़ा को भी दी बधाई

मप्र शासन में इस बार एक और मंत्री पोहरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेश रांठखेड़ा को भी शामिल किया गया है। जहां पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा को राज्यमंत्री बनाए जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, हरवीर सिंह रघुवंशी, बैजनाथ सिंह यादव, महेंद्र यादव, राजेश यादव, मिथलेश यादव, राजेंद्र पिपलौदा, विक्की मंगल मंडल अध्यक्ष, प्रहलाद भारती, तुलाराम यादव,विजय शर्मा, संदीप माहेश्वरी, श्रीराम गौर आदि ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment