Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 1, 2020

गुरूभक्ति और शिष्य की अनूठी पूजा गोल्डन बुक्स ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में हुई दर्ज

जैन समाज की विश्व कल्या एवं कोरोना मुक्ति हेतु अष्टप्रकारी पूजा का भव्य ऑनलाईन आयोजन

शिवपुरी-गुरू और शिष्य परंपरा में प्रथम बार श्री श्री 1008 श्री शांतिसूरीश्वर जी म.सा. के पावन पुण्य स्मरण में सदियों तक याद रहेगा ये दिन संदेश के साथ विश्व कल्याण एवं कोरोना मुक्ति हेतु अष्टप्रकारी ऑनलाईन पूजा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जल, धूप, दीप, चंदन, नैवेद्य, फल, चावल, पुष्प आठ प्रकार की पूजाऐं संपन्न कराई गई। यह ऑनलाईन पूजा कार्यक्रम रहा जिसमें जिला शिवपुरी से भी शिखरचंद कोचेटा, दीपक सांखला, संजय सांखला आदि परिवारों ने भाग लिया और विधि-विधान से मोबाईल के माध्यम से हो रही ऑनलाईन पूजा संपन्न की

इसके साथ ही संपूर्ण भारत सहित विदेशों में भी अनेक स्थानों पर यह आयोजन किया गया। इस आयोजन में सुबह 9 बजकर 9 मिनिट पर एक साथ देश भर के 3100 से अधिक परिवार श्रीफल के माध्यम से पूजा की स्थापना की। इस पूजा का प्रमुख उद्देश्य विश्व कल्याण आत्मशांति एवं कोरोना मुक्ति रहा। ऑनलाईन हुए इस पूजा कार्यक्रम से जैन समाज गौरान्वित हुआ जब इस पूजा कार्यक्रम को गोल्डन बुक्स ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया जो कि एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जूम एवं फेसबुक के माध्यम से श्री शांतिमंडल वैल्लूर के सदस्यों के द्वारा यह ऑनलाईन अष्टप्रकार पूजा संपन्न कराई गई। इस पूजा कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया और घर-घर में भक्तिभाव के साथ यह पूजा कार्यक्रम संपन्न हुए।

No comments:

Post a Comment