Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 17, 2020

इंडिया बेस्ट डांसर का प्रसारण होगा आज और कल

शिवपुरी-डांस के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले शहर के डांसर डेविड और उनका भांजा राज शर्मा का इंडिया बेस्ट डांसर में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला और इस रिकॉर्डिड कार्यक्रम का प्रसारण शनिवार-रविवार को किया जाएगा। डांसर डेविड शर्मा ने बताया कि हमने और हमारे भांजे ने मिलकर इंडिया बेस्ट डांसर कार्यक्रम में शामिल होकर अंचल शिवपुरी का नाम मुम्बई में रोशन किया है। इसके साथ ही डांस में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिला। 

यहां इंडिया बेस्ट डांसर में इस मामा-भांझे की जोड़ी द्वारा घूंघटे में चंदा है, फिर भी है फैला चारों ओर उजाला, होश ना खुद कहीं जोश में देखने वाला... की प्रस्तुति दी थी जिसे काफी सराहा गया था। अब यह प्रसारण आज 18 जुलाई शनिवार और रविवार 19 जुलाई को प्रसारित होगा। इस दौरान डांस के साथ-साथ शो में हुुई चुल-बुली हंसी मजाक का लुत्फ भी उठाया जाएगा। डांसर डेविड शर्मा ने अपने सभी शहरवासियों और शुभचिंतकों से आग्रह किया है कि वह इस शो के प्रसारण जो कि सोनी टेलीविजन पर प्रसारित होगा उसे अवश्य देंखें और अधिक से अधिक लोगों तक शेयर भी करें ताकि शिवपुरी का यह मंच देश-दुनिया तक पहुंच सके। 

No comments:

Post a Comment