शिवपुरी-
पोहरी में उपचुनाव होना है इस उपचुनाव में दोनों दलों की कोशिश रहेगी
क्षेत्र की सभी समाजों के वोटर को अपने अपने पाले में खींचा जाए। राजनीतिक
दल एक ओर जहां अपनी तैयारियों में जुट गए हैं वहीं विभिन्न समाजों के लोगों
ने अपनी अपनी रणनीति चुनाव पूर्व बनाना शुरू कर दी है। इसी क्रम में पोहरी
की पाल बघेल समाज के युवाओं ने गांव गांव जनसंपर्क कर समाज के लोगों की
समस्याओं को सूचीबद्ध करना शुरू कर दिया है।
समाज के लोगों का कहना है कि हमारी समाज द्वारा वर्षों से यहाँ से लडऩे वाले उम्मीदवारों को वोट दिया जा रहा है मगर चुनाव होने के बाद समाज के समक्ष आने वाली समस्याओं को कोई नहीं सुनता इसलिए इस बार पाल बघेल समाज के युवाओं ने निश्चय किया जो दल अथवा प्रत्याशी समाज की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करेगा उसे ही वोट और सपोर्ट मिलेगा।
युवाओं द्वारा समाज को मिलने वाली उन सुविधाओं की सूची तैयार की जा रही है जिनसे अभी तक समाज वंचित है। इस कार्य में पाल सेवा समिति के जिलाध्यक्ष मोहनसिंह बघेल जटवारा,डॉ गजेंद्र बघेल गुरिच्छा, बलवीर बघेल खटका, दीवान बघेल ठगोसा आदि युवा लगे हुए हैं।
समाज के लोगों का कहना है कि हमारी समाज द्वारा वर्षों से यहाँ से लडऩे वाले उम्मीदवारों को वोट दिया जा रहा है मगर चुनाव होने के बाद समाज के समक्ष आने वाली समस्याओं को कोई नहीं सुनता इसलिए इस बार पाल बघेल समाज के युवाओं ने निश्चय किया जो दल अथवा प्रत्याशी समाज की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करेगा उसे ही वोट और सपोर्ट मिलेगा।
युवाओं द्वारा समाज को मिलने वाली उन सुविधाओं की सूची तैयार की जा रही है जिनसे अभी तक समाज वंचित है। इस कार्य में पाल सेवा समिति के जिलाध्यक्ष मोहनसिंह बघेल जटवारा,डॉ गजेंद्र बघेल गुरिच्छा, बलवीर बघेल खटका, दीवान बघेल ठगोसा आदि युवा लगे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment