शिवपुरी-दिनारा
क्षेत्र के छितीपुर में दो मोटरसाइकिलो की आपस में टक्कर हो गई जिसमें तीन
युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से सबसे ज्यादा चोट साहब सिंह लोधी
निवासी टीला दवरा को आई। घटना के बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए
अस्पताल भेजा और मामला विवेचना में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक युवक अपनी मोटर साइकिल से पिछोर से अपने गांव दवरा जा रहे थे। तभी हेमंत वंशकार अपने दोस्तों के सात तेज गति से दिनारा की तरफ से हिम्मतपुर जा रहें थें तभी सामने से आ रहा साहव सिंह लोधी की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दवरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना छितीपुर गांव के लोगों ने पुलिस को दी दिनारा पुलिस मोके पर पहुँची और 108 एंबुलेंस को फोन कर के बुलाया जिसे टेक्निकल गोपाल शर्मा पायलट प्रवीन चतुर्वेदी ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दुर्घटना का मामला प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक युवक अपनी मोटर साइकिल से पिछोर से अपने गांव दवरा जा रहे थे। तभी हेमंत वंशकार अपने दोस्तों के सात तेज गति से दिनारा की तरफ से हिम्मतपुर जा रहें थें तभी सामने से आ रहा साहव सिंह लोधी की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दवरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसकी सूचना छितीपुर गांव के लोगों ने पुलिस को दी दिनारा पुलिस मोके पर पहुँची और 108 एंबुलेंस को फोन कर के बुलाया जिसे टेक्निकल गोपाल शर्मा पायलट प्रवीन चतुर्वेदी ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दुर्घटना का मामला प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment