शिवपुरी। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के उरवाहा तिराहे पर बुधवार के तड़के पाईपों से भरा एक ट्रोला आगे जा रहे फर्सी से भरे ट्रेक्टर-ट्रॉली में घुस गया। जिससे ट्रोला चालक अली अहमद पुत्र लियाकत अहमद निवासी भूसोड़ीपुरा जिला बस्ती उत्तरप्रदेश की मौत हो गई। जबकि ट्रक का क्लीनर इरशाद खान और ट्रेक्टर का चालक रामकुमार शर्मा निवासी करैरा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मृतक ट्रोला चालक अली अहमद के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार मुंबई से असम पाईप भरकर जा रहा ट्रोला क्रमांक एनएल 01 एडी 3184 सुबह करीब 5 बजे दिनारा के उरवाहा तिराहे पर पहुंचा। उस समय फर्सी से भरी एक ट्रेक्टर ट्रॉली डम्पर के आगे चल रही थी। जिसमें ट्रॉला चालक अली अहमद ने पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रॉला और ट्रेक्टर ट्रॉली क्षतिग्रस्त हो गए।
वहीं ट्रोला चालक अली अहमद स्टेयरिंग के बीच फंस गया जबकि क्लीनर इरशाद खान चोटिल होकर ट्रक से बाहर निकल आया। इस घटना में ट्रेक्टर चालक रामकुमार शर्मा भी घायल हो गया। जिन्हें स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। जबकि अली अहमद ट्रक में फंसे होने के कारण उसकी मौत हो गई। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने स्टेयरिंग व सीट को कटर से काटकर बाहर निकाला। इस मामले को लेकर पुलिस थाना दिनारा ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
No comments:
Post a Comment