शिवपुरी- माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित हाईस्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम में शहर के होनहार बालक समाजसेवी श्रीमती शबनम-साजिद विद्यार्थी निवासी स्टेडियम रोड़ के पास शिवपुरी के पुत्र अरमान साजिद ने भी अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। अरमान ने कक्षा 10वीं में घोषित हुए परीक्षा परिणा में सर्वाधिक 300 में से 278 अंक प्राप्त करते हुए करीब 92.06 प्रतिशत अंक हासिल किए है।
अरमान साजिद ने तीन विषयों में विशेष योग्यता हासिल की है जिसमें गणित विषय जिसमें 100 में से 95 अंक, विज्ञान जिसमें 100 में से 91 अंक व सामाजिक विज्ञान जिसमें 100 में से 92 अंक हासिल कर विशेष योग्यता प्राप्त की। अरमान साजिद की इस सफलता के पीछे उनके पिता साजिद विद्यार्थी व मॉं श्रीमती शबनम का विशेष योगदान है जिन्होंने समय-समय पर अरमान साजिद का हौंसला बढ़ाया और उसे अपनी शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जिसकी बदौलत अरमान ने यह सफलता प्राप्त की।
अरमान साजिद की इस सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों में अब्दुल रफीक खान अप्पल, अब्दुल खलील खान, सफदरबेग मिर्जा, रशीद खान, अभय कोचेटा, राजू यादव ग्वाल, मणिकांत शर्मा, जुबैर खान, अन्नू आदि सहित अन्य शुभचिंतक व नगरवासी शामिल है।
अरमान साजिद ने तीन विषयों में विशेष योग्यता हासिल की है जिसमें गणित विषय जिसमें 100 में से 95 अंक, विज्ञान जिसमें 100 में से 91 अंक व सामाजिक विज्ञान जिसमें 100 में से 92 अंक हासिल कर विशेष योग्यता प्राप्त की। अरमान साजिद की इस सफलता के पीछे उनके पिता साजिद विद्यार्थी व मॉं श्रीमती शबनम का विशेष योगदान है जिन्होंने समय-समय पर अरमान साजिद का हौंसला बढ़ाया और उसे अपनी शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जिसकी बदौलत अरमान ने यह सफलता प्राप्त की।
अरमान साजिद की इस सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों में अब्दुल रफीक खान अप्पल, अब्दुल खलील खान, सफदरबेग मिर्जा, रशीद खान, अभय कोचेटा, राजू यादव ग्वाल, मणिकांत शर्मा, जुबैर खान, अन्नू आदि सहित अन्य शुभचिंतक व नगरवासी शामिल है।
No comments:
Post a Comment