Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, July 17, 2020

जेसीआई किरण द्वारा ऑनलाईन ड्रांईंग कॉम्प्टीशन का आयोजन, 9 प्रतिभागी बने विजेता

शिवपुरी- घर बैठे ही अपनी रूचि को बाहर लाकर किस तरह पुरूस्कार जीता जाए इसे लेकर अभिनव पहल लॉकडाउन के हालातों में समाजसेवी संस्था जेसीआई किरण शिवपुरी के द्वारा किया जा रहा है। जेसीआई किरण संस्था अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने बताया कि कोरोनाकाल में भले ही लॉकडाउन लागू हो अथवा ना हो बाबजूद इसके हमारा प्रयास रहता है कि प्रतिभाओं को बाहर निकालने के लिए कुछ ना कुछ रचनात्मक कार्य किए जाऐं, इसे लेकर प्लास्टिक डे के अवसर पर जेसी सदस्य और नॉन जेसी सदस्यों के लिए ऑनलाईन ड्रांईंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

इस ड्राईंग कॉम्प्टीशन में महिलाओं एवं बच्चों ने भी जो यंग है उन लोगों ने प्लास्टिक के ऊपर ड्राइंग बनाई कि हमें प्लास्टिक यूज नहीं करनी चाहिए, वह हमारे लिए बहुत हानिकारक है, ड्राइंग के जरिए यह मैसेज दिया गया कि प्लास्टिक का बहिष्कार करें और अन्य लोगों  को भी जागृूत करें। इस प्रतियोगिता का निर्णय निर्णायकों में श्रीमती वंदना जैन जो कि स्वयं एक बहुत बड़ी आर्टिस्ट है उनके द्वारा किया गया, इस ऑनलाईन ड्राईंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों में 9 प्रतिभागी शामिल है जिसमें रौनक अग्रवाल, विद्या जैन, आस्था गोयल, भारती यादव, पिंकेश गोयल, अर्चना बंसल, परी गोयल, नैतिक गोयल व काव्या गोयल आदि शामिल है। विजयी प्रतिभागियों को भविष्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुरूस्कृत किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment