Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 9, 2020

जेसीआई शिवपुरी किरण ने लगाया 7 दिन का ऑनलाइन योगा सेशन

शिवपुरी-  योग के प्रति जागरूकता और योग को नियमित जीवन में लाने के लिए ऑनलाईन योगा कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा किया गया। जिसमें संस्था अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा ऑनलाइन गूगल मीट पर रोज सुबह 6 से 7 लगाया गया। योगा का सेशन यह क्लास ग्वालियर से योगेंद्र योगी के द्वारा ली जा रही है जो कि एक इंटरनेशनल योगा इंस्ट्रक्टर है इसके साथ ही इनकी योगी क्लासेज चलती हैं। 
ग्वालियर में तो उनके साथ साथ उनकी पूरी टीम ने भी इस योगा सेशन में हमारा सपोर्ट किया और हमें योगा सिखाया, साथ ही हमें यह सिखाया जा रहा है कि योगा रोज करने से हम अपनी इम्युनिटी पावर कैसे बढ़ा सकते हैं, इसके भी आसन बताए जा रहे हैं हम किस तरह कोरोना से लड़ सकते हैं और अपनी बॉडी को कितना मजबूत बना सकते हैं यह सब योगेंद्र योगी के द्वारा सिखाया जा रहा है। इसमें जेसी मेंबर ही नहीं बल्कि बाहर से भी स्टूडेंट्स महिलाएं और साथ ही में छोटे.छोटे बच्चे भी भाग ले रहे हैं।

No comments:

Post a Comment