Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, July 22, 2020

6 साल में दोगुना करने के नाम पर ऐंठे रूपये, तीन पर मामला दर्ज

शिवपुरी।
कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत कमाण्डो गन हाउस के पास झांसी तिराहा पर िस्थत एक चिटफंड कंपनी ने लोगों को लाखों रुपए का चूना लगा दिया है। लोगों को 6 साल में रुपए दो गुना करने का लालच देकर रुपए जमा कराए और जब रुपए वापस लेने की बारी आई तो कंपनी के कर्ताधर्ता गायब हो गए। मामले में विनोद पुरी गोस्वामी ने कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार विनोदपुरी पुत्र मेहरवानपुरी गोस्वामी निवासी महल कॉलोनी ने बताया िक झांसी तिराहा पर स्थित नवकेतन एग्रीकल्चर एण्ड मार्केटिंग को.ऑपरेटिव सोसायटी लिमि. के दिनेश कुमार उर्फ डीकेसिंह व दो अन्य लोगों ने कंपनी की पॉलसी बेची। जहां उक्त लोगों ने 6 साल में राशि को दो गुना करने की बात कही। जिस पर विनेाद व अन्य लोगों ने कंपनी की पॉलसी ले ली और रुपए जमा करते रहे। जब रुपए वापस लेने की बारी आई तो कंपनी के कर्मचारी गायब हो गए। मामले को लेकर जब दिनेश व अन्य लोगों से रुपए मांगे तो उन्होंने ेदेने से मना कर दिया। जिसके बाद विनोदपुरी व अन्य लोग थाने गए और मामले में दिनेश व दो अन्य लोगों के खिलाफ  धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया।

No comments:

Post a Comment