किसी ने स्कूल तो किसी ने फार्महाउस तो किसी ने पेट्रोल पंप पर किया प्लांटेशन
शिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायन्स व लायनेस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा कोरोना काल के समय घर बैठे ही प्रकृति पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के संयोजक ला.पीडी सिंघल, ला.राजेश गुप्ता-लायनेस श्रीमती श्रीमती अनीता गुप्ता व ला.राजेन्द्र शिवहरे रहे।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष ला.राकेश जैन (प्रेम स्वीट्स), सचिव सौरभ सांखला, कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल व लायनेस साउथ अध्यक्षा श्रीमती सीमा गोयल, सचिव श्रीमती प्रियंका भार्गव व कोषाध्यक्ष श्रीमती आनंदिता गांधी ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना काल के समय लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ऑनलाईन मिस्टर एण्ड मिसेट लॉकडाउन कॉम्पटीशन का आयोजन लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा किया गया। यह प्रतियोगिता कन्वेनर श्रीमती रूचि जैन के निर्देशन में हुई जिसमें मिस्टर एण्ड मिसेज लॉकडाउन प्लांटेशन कम्पटीशन में करीब 25 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया
जिसमें कई प्र्रतिभागियों ने परिवार के साथ तो कईओं ने मिस्टर एण्ड मिसेज के रूप में इस प्लांटेशन प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिभागी ने पेट्रोल पंप, फार्म हाउस, स्कूल में तो किसी ने खुले स्थान पर पौधरोपण कर इस प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा प्रकृति पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए 5 पौधों का रोपण किया गया और पौधरोपण व एक जनपयोगी संदेश के साथ उसका वीडियो संबंधित वाट्सएप नंबर पर भेजा जिसमें प्रतियोगिता के संयोजक ही निर्णायक की भूमिका में रहे
जिन्हेांने 4 विजयी प्रतिभागियों का चयन किया। इन विजयी प्रतिभागियों में सुयोग-श्रीमती रश्मि जैन जिला अशोकनगर को प्रथम स्थान, नरेन्द्र-श्रीमती रंजना पचौरी शिवपुरी को द्वितीय स्थान, अंशु-श्रीमती श्रेया जैन जो कि पटना से शामिल हुई इन्हें तृतीय स्थान व अंत में चौथा पुरूरूकार विजेता श्रीमती रूचि-रीतेश सांखला निवासी शिवपुरी को प्राप्त हुआ। इन सभी प्रतिभागियों को प्रेम स्वीट्स परिवार की ओर से भी एक उपहार भेंट किया गया।
No comments:
Post a Comment