शासकीय अध्यापक संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
शिवपुरी-शासकीय अध्यापक संगठन ने मुख्यमंत्री जी के नाम शिवपुरी अपर कलेक्टर अंकुर गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांतीय आव्हान पर 20/07/2020 को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय पर माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को वेतन भुगतान एंव अध्यापकों की अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिये गये।
यह जानकारी देते हुये संगठन की प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा ने बताया कि मध्यप्रदेश के हजारो अध्यापक/शिक्षको को विगत 3 माह से वेतन नही मिला है साथ ही राज्य शिक्षासेवा कैडर के अंतर्गत समस्त शिक्षको के एम्पलाई कोड जारी होना थे लेकिन शिक्षक साथी अभी तक इस सुविधा से वंचित होने की वजह से विगत 3 माह से वेतन के लिये भटक रहे है।
एक शिक्षक के परिवार की अर्थव्यवस्था पूरी तरह वेतन पर निर्भर होने की वजह से शिक्षको के सामने विकट आर्थिक समस्या पैदा हो गई है संगठन ने अपने ज्ञापन मे नियमित वेतन भुगतान करने, एम्पलाई कोड जारी करने आईएफएमआईएस सिस्टम द्वारा वेतन भुगतान करवाने एनपीएस कटोत्रा समय पर जमा कराने छठवे वेतन के एरियर की किश्त का भुगतान सातवे वेतनमान का समान रूप से लाभ देना पुरानी पेंशन योजना को पुन: बहाल करने क्रमोन्नति पदोन्नति का लाभ देने अल्प बजत बीमा गृहभाडा भत्ता आदि मांगो के निवारण हेतु मुख्यमंत्री के नाम शिवपुरी अपर कलेक्टर अंकुर गुप्ता को ज्ञापन दिया गया
साथ ही लोक शिक्षण आयुक्त भोपाल को मध्यप्रदेश सहित शिवपुरी जिले से हजारों अध्यापकों द्वारा ईमेल से ज्ञापन भेजे गये। ज्ञापन देने बाले साथियो मे वंदना शर्मा प्रदेशाध्यक्ष महिलामोर्चा, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष तारिक सिद्दीकी, मनमोहन जाटव जिला प्रचार प्रसार प्रवक्ता एंव पुरानी पेंशन कोर कमेटी सदस्य जिला मीडिया प्रभारी मुकेश आचार्य, उपाध्यक्ष अनिल मलावरिया, प्रदीप नरवरिया, राजाबाबू, बृज किशोर उपाध्याय सहित अन्य सक्रिय अध्यापक साथी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment