पोहरी विधानसभा में चुनाव प्रबंधन की बैठक आयोजित
शिवपुरी/पोहरी-भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सभी 26 विधानसभा जीतेगी इसके साथ ही पोहरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता प्रत्येक मतदान केंद्र से भाजपा को जिताने का संकल्प लेकर मध्यप्रदेश में शिवराज के नेतृत्व वाली सरकार को मजबूती प्रदान करें यह बात आज पोहरी विधानसभा चुनाव प्रबंधन एवं कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश प्रबंधन समिति के सदस्य भगवानदास सबनानी ने कही।
भगवानदास सबनानी ने कहा कि मध्यप्रदेश को 2003 के पूर्व भ्रष्टाचार में डुबोकर मिस्टर बंटाधार ने बर्बाद कर दिया था आज भी जब उनका नाम सामने आता है तो जनता ही रूह कांप जाती है बाद में मुख्यमंत्री श्री उमा भारती से लेकर शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकारों ने प्रदेश को दुरावस्था से उबारा भाजपा की सरकार ने सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया है दुर्भाग्य से 15 महीने पहले विधानसभा चुनाव में छोटी सी गलती के कारण उद्योगपति सत्ता की कुर्सी पर बैठ गए लेकिन 15 महीने में जो हुआ था वह प्रदेश के एक एक जन को चुभ रहा था उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव प्रदेश को बचाने का चुनाव है फैसला आपको करना है।
बैठक में कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि भाजपा में प्रत्याशी निमित्त मात्र होता है संगठन ही पूरा चुनाव लड़ती है भाजपा की चुनाव के प्रति से हर विभाग के अलग.अलग काम बांटे जाते हैं जिसमें सबका अपना अपना दायित्व होता है आज यह बैठक इन्हीं दायित्ववान कार्यकर्ताओं की बैठक है भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की दृष्टि से 22 विभाग चुनाव प्रबंधन के बनाए हैं इन सभी विभागों के प्रमुख आज इस बैठक में अपने काम की बारीकियों को सीख कर उनको पूर्ण निष्ठा एवं मनोयोग से करते हुए भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करते हुए पोहरी चुनाव को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएंगे आजादी के बाद से पहली बार पोहरी को पंचायत से लेकर प्रदेश सरकार तक अपनी बात रखने के लिए मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने सुरेश धाकड़ जी को दायित्व प्रदान किया है और यह पूर्ण विश्वास के साथ कहता हूं कि सुरेश धाकड़ प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान रखते हुए पोहरी के विकास को आगे बढ़ाएंगे।
No comments:
Post a Comment