शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के मार्गदर्शन में स्थाई वारण्टियों, संपत्ति संबंधी अपराधों, लूट डकैती, चोरी आदि अपराधों की घटना पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बैराड़ द्वारा चोरी के अपराध में फरार एक आरोपी को किया गिरफ्तार।
थाना प्रभारी बैराड़ उनि अरविंद सिंह चौहान द्वारा मुखबिर सूचना पर थाने के अपराध क्रमांक 79/20 धारा 457,380 आईपीसी में फरार आरोपी गिर्राज पुत्र शिवचरण ओझा उम्र 30 साल निवासी ग्राम बरोद रोड़ बैराड़ को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पुलिस टीम के साथ पकडऩे के लिए उसके ग्राम बरोद रोड़ बैराड़ में दबिश हेतु रवाना हुए, पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ सामान सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की तोडयि़ा, एक चांदी की टूटी हुई चैन, एक सोने की पतली चैन, एक सोने की नाक की बाली विधिवत बरामद की गई। उक्त स्थाई वारंटी पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा 2000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड़ उनि.अरविंद सिंह चौहान, प्रआर संजीव कुमार, आर.अरूण, रामअवतार एवं आर. राजेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment