Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, July 9, 2020

दादा की पुण्य स्मृति को संजोने लायन्स क्लब ने मदद बैंक कों भेंट किए 1100 मीठी तुलसी के पौधे


पर्यावरण संरक्षण को लेकर लायन्स क्लब साउथ की अनूठी पहल

शिवपुरी-यूं तो प्रतिवर्ष वर्षाकाल के समय अधिकांश लोग पौधरोपण करते है लेकिन अपनों की स्मृति को संजोनों के लिए यदि पौधों का वितरण कर उसे सहेजा जाए तो ऐसे लोग विरले ही होते है कुछ इसी तरह का कार्य किया है शहर के प्रतिष्ठित सांखला परिवार के पोते सौरभ-श्रीमती सोनाली सांखला व रीतेश-श्रीमती रूचि सांखला ने जिन्होंने मिलकर अपने पूज्य दादा स्व.इंदरमजी जी सांखला की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 1100 मीठी तुलसी के पौधे समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के माध्यम से मदद बैंक के सेवादार बृजेश सिंह तोमर को प्रदाय किए। 

इस दौरान स्थानीय पर्यटक स्वागत केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देत हुए लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष ला.राकेश जैन (प्रेमस्वीटस)ने बताया कि लायन्स क्लब हमेशा से पर्यावरण प्रेमी रहा है और पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को लेकर समय-समय पर अनेकों कार्यक्रम किए जाते है इसी क्रम में हमारी संस्था के सचिव सौरभ सांखला के पूज्य दादाजी स्व.इंदरमाल सांखला की 8वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जन सामान्य के लिए औषणि गुणों से भरपूर मीठी तुलसी पौधों का नि:शुल्क वितरण किया जाए इसे लेकर 1100 मीठी तुलसी के पौधे मदद बैंक सेवादार बृजेश सिंह तोमर को प्रदाय किए गए, 

क्योंकि बीते वर्ष भी इन्हंी के द्वारा करीब 25 हजार से अधिक मीठी तुलसी के पौधे जन सामान्य को नि:शुल्क बांटे गए थे और अनेकों घरों में यह पौधे संरक्षित और संरक्षण पाकर औषणिय गुणों से उस परिवार को स्वस्थ बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे है। लायन्स क्लब साउथ द्वारा सांखला परिवार का यह अनुकरणीय कार्य प्रेरकीय रहा जिसकी उपस्थित लायन्स साथियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर लायन रविन्द्र गोयल, लायन पवन जैन नरवर, लायन दीपेश अग्रवाल उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment