शिवपुरी- जिला चिकित्सालय में भर्ती प्रसूता को आवश्यक 0 निगेटिव ब्लड की आवश्यकता को लेकर शहर के रक्तदाताओं ने अभियान चलाया और करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद यह रक्त जिला चिकित्सालय में उस समय उपलब्ध हो सका जब सोशल मीडिया पर जारी यह पोस्ट करैरा निवासी नीलेश गोयल ने देखी और वह जब अपने वाहन से करैरा की ओर जा रहे थे कि एकाएक लौटे और जिला चिकित्सालय शिवपुरी पहुंचकर अपना 0 ब्लड निगेटिव रक्तदान किया।
इस दौरान इस रक्त की आवश्यकता को सोशल मीडिया पर चलाने वाले समाजसेवी लायन्स क्लब साउथ के सचिव सौरभ सांखला द्वारा मानवता का अमिट उदाहरण प्रस्तुत करने वाले नीलेश गोयल के इस रक्तदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बताना होगा कि बीते रोज सोशल मीडिया पर एक संदेश प्रसारित किया गया
जिसमें 0 निगेटिव ब्लड की तुरंत प्रसूता को आवश्यकता थी जिसे लेकर लगभग 24 लोगो की ब्लड टेस्टिंग की गई और उन रक्तदाताओं में 0 निगेटिव रक्तदाता नहीं मिल सका बाद में तब कहीं जाकर 3 घंटे की मेहनत के बाद 0 नेगेटिव ब्लड मिला जिसमें नीलेश गोयल करेरा निवासी जो शिवपुरी से करेरा वापस जा रहे थे उन्होनें 14 किमी दूर से वापस आ कर देवदूत के रूप में अपना ब्लड दिया और इस रक्तदान के बाद प्रसूता ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
इस दौरान इस रक्त की आवश्यकता को सोशल मीडिया पर चलाने वाले समाजसेवी लायन्स क्लब साउथ के सचिव सौरभ सांखला द्वारा मानवता का अमिट उदाहरण प्रस्तुत करने वाले नीलेश गोयल के इस रक्तदान के प्रति आभार व्यक्त किया गया। बताना होगा कि बीते रोज सोशल मीडिया पर एक संदेश प्रसारित किया गया
जिसमें 0 निगेटिव ब्लड की तुरंत प्रसूता को आवश्यकता थी जिसे लेकर लगभग 24 लोगो की ब्लड टेस्टिंग की गई और उन रक्तदाताओं में 0 निगेटिव रक्तदाता नहीं मिल सका बाद में तब कहीं जाकर 3 घंटे की मेहनत के बाद 0 नेगेटिव ब्लड मिला जिसमें नीलेश गोयल करेरा निवासी जो शिवपुरी से करेरा वापस जा रहे थे उन्होनें 14 किमी दूर से वापस आ कर देवदूत के रूप में अपना ब्लड दिया और इस रक्तदान के बाद प्रसूता ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
No comments:
Post a Comment