Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 5, 2020

डीपीएल आध्यात्म संस्थान ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण

शिवपुरी-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मप्र शासन के आनन्दम संस्थान द्वारा संचालित डीपीएल आध्यात्म (आनंद विभाग मप्र)के तत्वाधान में भी कार्यालय के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सीईओ एच.पी.वर्मा, डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता रहे जबकि विशेष अतिथि डॉ.ए.एल.शर्मा सीएमएचओ, आनंद विभाग की नोडल अधिकारी कृतिका भीमावत मौजूद रहे साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम में आनंद विभाग मप्र के सहायक नोडल डीपीएल अभय कुमार जैन, डीपीएल प्रेमप्रकाश सिरोलिया व आनंदम सहयोगी सुश्री प्रीति तिवारी एवं आनंदक रमन अग्रवाल, मनीष बंसल, राजू ग्वाल भी मौजूद रहे जिन्होनें इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में योगदान दिया। आनन्द विभाग द्वार यह पौधरोपण अभिायन पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है जो 5 जून से प्रारंभ होकर 20 जून तक चलेगा जिसमें पखवाड़े के तहत पौधरोपण, पौधों की सुरक्षा, बांस ट्री गार्ड निर्माण, वर्षा पूर्व तैयारी, जैव विविधता, कम पानी वाले पौधरोपण आदि कार्यक्रम किए जाऐेंंगें।

No comments:

Post a Comment