Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 7, 2020

प्रो.चंद्रपाल सिंह सिकरवार की पुण्यतिथि पर ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस द्वारा वर्चुअल स्मृत्यान्जलि सभा

शिवपुरी-आदर्श प्राध्यापक एवं सुविख्यात शिक्षाविद स्व.प्रोफेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार की पांचवी पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में आयोजित वर्चुअल स्मृत्यान्जलि सभा 06 जून 2020 को सांय ठीक 06ण्00 बजे ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संपन्न हुई। करीब 2 घंटे चली इस वर्चुअल चर्चा में शिवपुरी सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों से जुडे विद्वतजनों द्वारा प्रो. सिकरवार को स्मरण करते हुए उनके जीवनकाल में प्रो.चंद्रपाल सिंह सिकरवार से जुडे उनके व्यक्तिगत अनुभव कथनों को साझा किया। उल्लेखनीय है कि स्वण्प्रोफसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष 06 जून को स्मृत्यांजलि कार्यक्रम किया जाता रहा है। किंतु इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते सामूहिक आयोजन के स्थान पर ऑनलाइन वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से स्मृत्यांजलि सभा आयोजित की गई।

 स्व. प्रोफेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार के संबंध में अपने अनुभव कथन साझा करते हुए सेवानिवृत्त आई.जी.डॉ. रमन सिंह सिकरवार ने प्रो.चंद्रपाल सिंह सिकरवार के जीवन को शिक्षा क्षेत्र के लिए भीष्म पितामह की प्रतिज्ञा की भांति बताया। आईएएस एवं वर्तमान में राजस्व विभाग में उपसचिव के रूप में पदस्थ भास्कर लाक्षाकार ने प्रो.सिकरवार की समय के प्रति प्रतिबद्धता और अनुशासन की महत्ता का अनुभव साझा किया। 

शास.पीजी कॉलेज शिवपुरी के सेवानिवृत्त प्राचार्य डा.एल.डी. गुप्ता ने प्रो. चंद्रपाल सिंह सिकरवार को स्मरण करते हुए बताया कि उन्होंने सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान किसी प्रकार का कोई अवकाशए टीए, डीए, किसी भी प्रकार का कोई भत्ता कभी नहीं लिया। 

ऑनलाईन आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ.डी.के. बंसल, प्रोफेसर अनीता जैन, पत्रकार डॉ.अजय खेमरिया, वरिष्ठ पत्रकार अशोक कोचेटा, अजय कुशवाह, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर अरविंद सिकरवार, सिविल जज हर्षवर्धन धाकड़, एम.एस.द्विवेदी, डॉ.पल्लवी गोयल, एडवोकेट अजय गौतम, अनीता सिंह राजपूत, प्रदीप व्यास मुरैना, राजेन्द्र टेमक ने भी प्रोफेसर सिकरवार सर से जुड़ी अपने जीवन की यादों को साझा किया। 

ऑनलाइन वर्चुअल सभा में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, मधुसूदन चौबे, एम.एस.द्विवेदी, केशव शर्मा, राजेन्द्र वर्मा, भरत भार्गव, डॉ.आर.आर.धाकड़, तरुण अग्रवाल, प्रोफेसर जी.पी.शर्मा, प्रोफेसर अनीता जैन, समर्थ अग्रवाल, अर्जुन सिंह सिकरवार, गोपाल सिकरवार एडीपीओ मुरैना, विजित जैन, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, शिवा पाराशर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनुप्रिया तंवर, छात्रनेता विवेक उपाध्याय, पत्रकार नेपाल बघेल, प्रोफेसर कीर्ति कुशवाह, पंकज मिश्रा, धीरेन्द्र तोमर मुरैना आदि इस वर्चुअल स्मृत्यांजलि सभा में जुड़े रहे।

No comments:

Post a Comment