Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 21, 2020

सोशल डिस्टेंस के साथ आईटीबीपी परिसर में मना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

शिवपुरी- कोरोना काल के समय जारी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आईटीबीपी परिसर में संस्थान के डीआईजी आर.एस.वत्स के निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस आयोजन में बल के सभी अधिकारी-अधीनस्थ अधिकारियों, जवानों और प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए योग की क्रियाओं को किया। 

योग शिविर के प्रारंभ में डीआईजी आर.एस.वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि आईटीबीपी का कार्य क्षेत्र बर्फ में ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर तैनाती का है जहां पर ऑक्सीजन कम होती है तथा कठिन व्यायाम करना मुश्किल होता है एवं घर से दूर होने के कारण जवान मानसिक रूप से भी तनाव में होते है ऐसे में योग जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है एवं उन्हें तनाव मुक्त रखता 

 योगा के विभिन्न आसनों से पाचन क्रिया भी निर्दोष बन जाती है एवं रक्त संचार समुचित रूप से होने लगता है। योग करने से कई असाधरण रोग भी धीरे-धीरे ठीक हो जाते है। इस योग कार्यक्रम में उपसेनानी संजय सिंह, के.वेंगदेशन, नरेन्द्र सिंह यादव, आनन्द दीक्षित, सहायक सेनानी सुकर्म पाल, निरीक्षक प्रेम सिंह, पीए मोहम्मद आरिफ एवं समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment