शिवपुरी-शहर में इन दिनों लोकल को बोकल बनाने का अभियान शुरू हो गया है जिसमें लोकल के रूप में संचालित एक माउथफ्रेशनर मुनीमजी पुडिय़ा इन दिनों उन गुटखा पाउच खानों के लिए वरदान के समान है जो सबसे अधिक गुटखा पाउच खाते है और वह सार्वजनिक स्थान पर जब थूकते है तो उन्हें शर्मिंदा होकर जुर्माने की सजा का भी सामना करना पड़ता है।
ऐसे में जुर्माने से बचते और गुटखा पाउच से दूरी बनाने के माध्यम के रूप में मुनीमजी पुडिय़ा काफी कारगर साबित हो रही है। यहां देखने में आया है कि इस पुडिय़ा केा अधिकांश सेवन करने वाले लोगों ने गुटखा पाउच को तो जैसे त्याग ही दिया है। हालांकि इस संबंध में अभी दो दिन पूर्व एक खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें मैनुफैक्चरिंग की तिथि और बैच नंबर अंकित नहीं थे वह कंपनी द्वारा बताया गया कि त्रुटिवश हो गया अब इसमें सुधार करते हुए मुनीमजी पुडिय़ा के अधिकृत प्रबंधकों द्वारा अपनी गलती में सुधार करते हुए बैच नंबर और उसकी पैकिंग तिथि का भी उल्लेख किया जाने लगा है। ऐसे में आमजन के लिए अब माउथ फ्रेशनर के रूप में मुनीमजी पुडिय़ा असरकारक साबित हो रही है।
मुनीमजी की पुड़िया में बैच नंबर और पैकेज ऑन डेट क्यों नहीं डाली जा रही इसे जवाब चाहिए
ReplyDeleteइसका जवाब यदि कंपनी नहीं देती है कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा
ReplyDeleteमुनीमजी में क्या क्या सामग्री है कृपया प्रकाश डालें
ReplyDelete