Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, June 21, 2020

कमाण्डेट के स्थानांतरण पर आईटीबीपी ने दी भावभीनी विदाई

शिवपुरी- आईटीबीपी में पदोन्नत होकर कमाण्डेट बने भातिसीपु बल के राजेश कुमार ठाकुर को भावभानी विदाई स्थानांतरण के अवसर पर संस्थान परिसर में दी गई। बीती 22 जून 2017 से राजेश कुमार द्वितीय कमान अधिकारी के रूप में आईटीबीपी में पदस्थ हुए थे और अभी एक माह पूर्व 22 मई को ही वह संस्थान में पदोन्नत होकर कमाण्डेट के पद पर पदस्थ हुए थे। इसी बीच अपनी तीन वर्षीय सेवा अवधि शिवपुरी सिग्नल ट्रे्रनिंग स्कूल में पूर्ण करने के बाद पदोन्नति के साथ स्थानांतरण नार्थ वेस्ट फ्रंटियर लेह(लददाख) हो गया है जिस पर आईटीबीपी संस्थान द्वारा उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर संस्थान के डीआईजी आर.एस.वत्स ने कहा कि राजेश कुमार सेनानी बहुमुखी प्रतिभा प्रतिभाशाली है जिनके अथक प्रयास से ही सिग्नल ट्रेनिंग स्कूल भातिसीपु बल में प्रथम संस्थान चुना गया है। इस अवसर पर संस्थान के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment