Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, June 20, 2020

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शुभारंभ

शिवपुरी-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान का आज 20 जून को शुभारंभ किया गया। इस अभियान का शुभारंभ बिहार के खगडिया जिले के तेलीहार ग्राम से किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण डीडी न्यूज चैनल एवं वेबकास्टिंग के माध्यम से हुआ। गरीब कल्याण रोजगार योजना में मध्य प्रदेश के 24 जिले सम्मिलित हैं।

जिसमें शिवपुरी जिले का नाम भी शामिल है। इस अभियान के तहत रोजगार के अवसरों में वृद्धि के साथ स्थाई बुनियादी अधोसंरचना तैयार करने पर बल दिया जाएगा। शिवपुरी में भी जिलाए ब्लॉक एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। जिसमें सोशल डिस्टेन्स के साथ सभी ने कार्यक्रम का प्रसारण देखा। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही आमजनों ने भागीदारी की। इस दौरान जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचण्पीण्वर्माए सभी जनपदों में जनपद सीईओ सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment