Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, June 16, 2020

लॉयंस हैरिटेज ने अशोक ठाकुर का बहुप्रांतीय संस्था के सचिव बनने पर किया स्वागत

शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी हैरिटेज द्वारा लायन अशोक ठाकुर को लॉयंस क्लब की बहुप्रांतीय संस्था के सचिव बनने पर स्वागत किया गया। इस दौरान लॉयंस क्लब शिवपुरी हैरिटेज के अध्यक्ष लायन डॉ. पंकज भास्कर और सचिव लायन सुनील तिवारी ने माल्यार्पण कर उन्हें बधाई दी साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि लॉयंस क्लब इंटरनेशल की बहुप्रांतीय संस्था का सचिव बनना निश्चित रूप से गौरव की बात है। लायन अशोक ठाकुर ने हमारे जिले को यह सम्मान दिलाया है। हम लॉयंस क्लब शिवपुरी हैरिटेज की ओर से उनका हार्दिक स्वागतए वंदन अभिनंदन करते हैं।

No comments:

Post a Comment