Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, June 11, 2020

लायन्स क्लब इंटरनेशनल के एड.पारस जैन बने जोन चेयरपर्सन

शिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ में अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे एड.पारस जैन को उनके उत्कृष्ट कार्य और समाजसेवा के क्षेत्र में लायन्स क्लब द्वारा मिली उपलब्धियों को देखते हुए लायन्स क्लब इंटरनेशनल के नवीन प्रांतपाल आलोक अग्रवाल द्वारा 323-ई 1 में जोन चेयरपर्सन के पद पर मनोनयन किया है। 

इस मनोनयन पर जहां एड.पारस जैन ने अपने सभी लायनसाथियों का आभार व्यक्त किया तो वहीं संस्था के प्रांतपाल को विश्वास दिलाया कि वह लायंस क्लब इंटरनेशनल के पदीय दायित्व का पूर्ण ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगें साथ ही संस्था के द्वारा दिए गए नियम निर्देशों का यथासंभव पालन किया जाएगा। 

एड.पारस जैन के जोन चेयरपर्सन मनोनीत होने पर उन्हें लायन्स क्लब के वर्तमान प्रांतपाल ला.अशोक ठाकुर, प्रांतीय सचिव अनिल जैन, कोषाध्यक्ष एड.राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व प्रांतपाल राजेन्द्र गंगवाल, लायंस क्लब इंटरनेशनल के नए रीजन चेयरपर्सन डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता, पवन जैन पीएस, पवन जैन महल कॉलोनी, पवन जैन नरवर, हेमंत नागपाल, आलोक बिन्दल, महिपाल अरोरा, मुकेश जैन खरई, राकेश जैन प्रेम स्वीट्स, सौरभ सांखला, प्रवीण जैन, मुकेश गोयल, राजेन्द्र गुप्ता छर्च वाले, जे.पी.जैन, नरेन्द्र जैन भोला, मयंक भार्गव, संजीव माणिक, आलोक गुप्ता, डॉ.संजय शर्मा, डॉ.संजय ऋषीश्वर आदि सहित विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल है।

No comments:

Post a Comment