Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, June 26, 2020

कोरोना बचाव में सहायक है मास्क और सेनिटाईजर का प्रयोग : विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी


समाजसेवी राजेन्द्र जैन द्वारा मंगलम् सीमेंट द्वारा नि:शुल्क मास्क व सेनेटाईज का किया वितरण

शिवपुरी-कोरोना काल में मास्क और सेनिटाईजर का उपयोग ही कोरोना बचाव में सहायक है वह इसलिए क्योंकि एक कोरोना की बीमारी से केवल एक मरीज ग्रसित नहीं बल्कि उसका घर-परिवार, मित्र, अन्य संपर्की लोग भी प्रभावित होते है ऐसे में अपने घर-परिवार और अन्य जनों की सुरक्षा को ध्यान में रखना है तो मास्क और सेनेटाईज का आवश्यक रूप से उपयोग करें तभी यह कोरोना जैसी महामारी दूर हो सकेगी। 

कोरोना महामारी से यह बचाव का तरीका बताया कोलारस विधानसभा के विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने जो स्थानीय रेल्वे स्टेशन गोदाम परिसर में आयोजित मंगलम सीमेंट लिमिटेड के बैनर तले नि:शुल्क मास्क एवं सेनेटाईज वितरण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीओपी शिव सिंह भदौरिया ने की जिन्होंने कहा कि एक छींक से लाखों कण निकलते है और यदि इन लाखों में से एक हजार कण भी इंसान को लग गए तो वह कोरोना से ग्रसित हो जाएगा, इसलिए सोशल डिस्टेंस आवश्यक है इसके साथ ही घर में प्रवेश करते समय हाथ साबुन से 20 सेकेण्ड जरूर धोऐं ताकि कोरोना के लक्ष्ण ही समाप्त हो जाए, मंगलम् सीमेंट का यह अनुकरणीय कार्य प्रेरणादायी है कि वह सीमेंट का कार्य करने वाले मजदूरों को नि:शुल्क मास्क और सेनेटाईज प्रदान कर रहे है। 

इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मार्केटिंग हैड विकास माहेश्वरी व एकल भारत अभियान के प्रदेश सचिव देवेन्द्र मजेजी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश गोयल व राजू ग्वाल ने किया जबकि कार्यक्रम के अतिथिद्वयों का स्वागत मंगलम् सीमेंट लिम् िके सीएण्ड एफ राजेन्द्र ब्रदर्स के संचालक राजेन्द्र जैन द्वारा किया गया। अंत में आभार सौरभ जैन द्वारा व्यक्त किया गया। इस दौरान सीमेंट का कार्य करने वाले मजदूरों को नि:शुल्क मास्क और सेनेटाईज का वितरण किया गया।

No comments:

Post a Comment