Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, June 15, 2020

अशोक ठाकुर बने लायन क्लब इन्टरनेशल के मल्टीपल सेक्रेटरी


शिवपुरी। लायन्स क्लब इंटरनेशल की सोमवार को हुई मल्टीपल कॉन्फ्रेंस में क्लब को प्रांतपाल के रूप में नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले लॉयन अशोक ठाकुर को सर्वसम्मति से मल्टीपल सेक्रेटरी बनाया गया है। अशोक ठाकुर ने मल्टीपल सेक्रेटरी बनकर प्रान्त का गौरव बढ़ाया है। युवा उत्साही, लायनबाद को समर्पित प्रान्त को स्वर्णिम अध्याय लिखने वाले, सदैव गतिशील प्रान्तपाल लायन अशोक ठाकुर की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पूरे प्रांत के शत प्रतिशत वोट श्री ठाकुर के पक्ष में डाले गए। श्री ठाकुर के मल्टीपल सेक्रेटरी बनने पर पूरे प्रांत की ओर से बधाई देते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में प्रांत ने हर क्षेत्र में नित्य नये ऐतिहासिक कार्य किये है। हम आशा करते है कि इसी तरह आप मल्टीपल में अपनी गतिविधियों से प्रांत एवं मल्टीपल का नाम विश्व में रोशन करेंगे।  

No comments:

Post a Comment